चंडीगढ़ | मिशन 2024 फतेह करने की दिशा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में 25 नवंबर से हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज होगा. जिसके तहत, राज्य में 57 रथ घूमेंगे और रोजाना दो गांवों को कवर करेंगे. 25 जनवरी 2024 तक यह यात्रा हरियाणा के सभी गांवों, शहरों, कस्बों और वार्डों को कवर करेगी.
पीएम मोदी दिखा चुके हैं हरी झंडी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केन्द्र और हरियाणा सरकार द्वारा गरीब कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का 100 फीसदी लाभ धरातल पर जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाना है. बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी, पार्टी प्रभारी बिप्लब कुमार देब के नेतृत्व तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में हरियाणा में यह यात्रा चलेगी.
गरीब आदमी को योजनाओं का लाभ देना लक्ष्य
भारतीय जनता पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख डा. संजय शर्मा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों का फीडबैक लेना और जिन नागरिकों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन्हें योजनाओं से जोड़ना रहेगा. उन्होंने बताया कि 60 दिनों में यह यात्रा गांव- गांव, शहर, क़स्बों और वार्डों में पहुंचेंगी.
दिन में 2 गांवों को करेंगे कवर
सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी ने बताया कि गरीबों, युवाओं, महिलाओं के लिए रोजगार व दूसरी जो भी जानकारी चाहिए, वे इन रथों में रहेंगी. अगर किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, चिरायु कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन नहीं बनी हैं तो उनका मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण यात्रा का शुभारंभ किया है ताकि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिल सकें. इस यात्रा के जरिए उन लोगों को लाभ दिया जाएगा, जो किसी कारणवश या जानकारी के अभाव में केन्द्र और हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!