गुरुग्राम | दिल्ली एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण स्तर प्रशासन के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. प्रदूषण से सेहत पर भी हानिकारक प्रभाव देखने को मिल रहे हैं. जिस कारण लोग काफी परेशान हैं. मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए लोगों ने अपने स्तर पर ही प्रदूषण से निपटने का इंतजाम शुरू कर दिया है.
प्रदूषण का स्तर हो रहा कम
बता दें कि अब गुरुग्राम में आरडब्ल्यूए ने अपने स्तर पर प्रदूषण कम करने वाली मशीन तैयार की है और 20 फीट ऊंचे पेड़ों पर पानी का दबाव डालकर प्रदूषण कम करने का प्रयास किया जा रहा है. यह गुरूग्राम के सेक्टर 50 स्थित निर्वाणा कंट्री की फ्रेस्को सोसायटी में किया जा रहा है. आरडब्ल्यूए पदाधिकारी के मुताबिक, ट्रीटेड सीवर वॉटर के इस्तेमाल से सोसायटी में प्रदूषण का स्तर कम हो रहा है और इलाके की हवा भी साफ हो रही है.
एक लाख रुपये किए खर्च
आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के मुताबिक, उनकी सोसायटी में पत्थर लगाने का काम चल रहा था. धूल न उड़े और पत्थर साफ हो जाएं, इसके लिए वॉटर प्रेशर मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था. इस मशीन को देखकर सोसायटी के पदाधिकारियों ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए ऐसी मशीन बनाने की योजना बनाई और इस काम को अंतिम रूप दिया.
यह मशीन एक कंपनी ने तैयार करके दी थी और कई परीक्षणों के बाद इसे अंतिम रूप दिया गया है और सोसायटी में प्रदूषण नियंत्रण का काम शुरू कर दिया गया है. मशीन बनाने वाली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, इस मशीन को बनाने की लागत करीब 1 लाख रुपये है.
मौजूदा समय में स्थिति है खराब
आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण आयोग ने दिल्ली एनसीआर के सभी जिलों के डीसी को प्रदूषण नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम करने का आदेश दिया था. इन आदेशों के बाद शहर में एंटी स्मॉग गन समेत अन्य इंतजाम किए जाने थे लेकिन ये सभी इंतजाम सिर्फ फाइलों तक ही सीमित रह गए. कई सोसायटी पदाधिकारियों ने अपने स्तर पर प्रदूषण नियंत्रण के इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं. ताकि प्रदूषण से बचा जा सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!