नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (CBSE) ने शुक्रवार 26 फरवरी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का परिणाम घोषित किया है.
उम्मीदवार जो CTET 2021 परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम ctet.nic.in पर देख सकते हैं. बोर्ड ने 31 जनवरी 2021 को CTET 2021 परीक्षा आयोजित की थी. CTET 2021 परिणाम की जांच करने के लिए यहां सीधा लिंक है.
Link:- http://cbseresults.nic.in/ctetJan21/ctetJan21.htm
CTET परिणाम 2021 की जाँच कैसे करें:
1.) आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
2.) उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, “CTET जनवरी 2021 के परिणाम”
3.) रोल नंबर डालें और सबमिट करें.
4.) परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
इतने में से इतने उम्मीदवारों ने की परीक्षा उत्तीर्ण
पेपर 1 के लिए 16,11,423 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 12,47,217 उपस्थित हुए और 4,14,798 ने परीक्षा उत्तीर्ण की. पेपर 2 के लिए 14,47,551 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 11,04,454 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 2,39,501 ने परीक्षा उत्तीर्ण की. उम्मीदवारों की मार्कशीट डिजी लॉकर से प्राप्त की जा सकती है. योग्यता प्रमाण पत्र डिजी लॉकर में अपलोड किया जाएगा और योग्य उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर लॉगिन विवरण प्रदान किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!