नई दिल्ली | आमजन को सुबह- सुबह महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है. पेट्रोल- डीजल की आसमान छूती कीमतों से जूझ रहे लोगों को अब CNG की दरों में बढ़ोतरी से जूझना होगा. बता दें कि दिल्ली- एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है. कीमतों में 1 से डेढ़ रुपए तक वृद्धि हुई है.
अब ये होगी नई कीमतें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ोतरी के बाद CNG की नई कीमत 75.59 रूपए प्रति किलोग्राम हो गई है जबकि पहले 74.59 रूपए थी. इसी तरह एनसीआर क्षेत्र में शामिल शहरों में भी नई कीमत जारी हो गई है. सीएनजी की बढ़ी हुई दरें 23 नवंबर यानि आज से लागू हो गई है.
दिल्ली से सटे नोएडा में CNG का नया रेट 80.20 रूपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 81.20 रूपए हो गया है. वहीं, ग्रेटर नोएडा में नई कीमत 80.20 रूपए हो गई है जबकि पहले 79.20 रूपए प्रति किलोग्राम थी. गाजियाबाद में भी सीएनजी अब 79.20 रूपए प्रति किलो की जगह 80.20 रूपए प्रति किलो हो गई है.
रेवाड़ी में नया रेट
दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में शामिल हरियाणा के रेवाड़ी में अब CNG के लिए 82.20 रूपए का भुगतान करना होगा जबकि पहले यह कीमत 81.20 रूपए प्रति किलो थी. सीएनजी की कीमतों में किए गए बदलाव के संबंध में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की ओर से गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी शेयर की गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!