माइलेज की वजह से मार्केट में छाई ये 4 कार, कीमत 10 लाख रुपये से भी कम

ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी इन दिनों नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकती है. ज़ब भी आप मार्केट में अपने लिए नई कार लेने जाते हैं, तो सबसे पहले माइलेज देखते हैं कि कोनसी कार कितना अच्छा माइलेज देती है. अगर आपका बजट 10 लाख रुपए तक का है और आप अपने लिए इसी बजट सेगमेंट में कार की तलाश कर रहे है, तों आपको हमारी यह खबर जरूर देखनी चाहिए. हम आपके लिए कुछ शानदार कार ऑप्शन लाये है, जिनमें से आप अपने लिए एक अच्छी कार सेलेक्ट कर सकते है.

Maruti Suzuki Swift Mocca Car

Maruti WagonR

वैगनआर कार देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार मानी जाती है. इस कार का मैनुअल वेरिएंट 24.35 kmpl का माइलेज देता है, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट्स 25.19 kmpl और सीएनजी वेरिएंट्स लगभग 34.05 km/ kg का माइलेज दें सकते है. इस कार में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसके लिए कार में हिल होल्ड असिस्ट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर दिया जाता है. यह कार भी आपके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है

Maruti Swift Dzire

मार्केट में स्विफ्ट हैचबैक व डिजायर एक सेडान कार के रूप में उपलब्ध है. इसका मैनुअल वेरिएंट 22.42 kmpl का माइलेज दें सकता है, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की बात की जाए तो इसका माइलेज 22.61 kmpl और सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 31.12 km/kg है. Dzire के प्राइस की बात करें, तों इसकी कीमत 6.51 लाख रुपये से शुरू होती है और Swift के प्राइस की शुरुआत 5.99 लाख रुपये से होती है, जो 9.03 लाख रुपये तक चली जाती है.

Maruti Alto K10

मारुति सुजुकी की ये कार एक एंट्री लेवल हैचबैक कार है. ये मैनुअल वेरिएंट में 24.39 kmpl की माइलेज और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में माइलेज 24.9 kmpl का माइलेज देती है. इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस कार की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 5.96 लाख रुपये तक जाती है.

Maruti Celerio

हमारे देश में मारुति की कारों को काफी पसंद किया जाता है. मारुति की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार मारुति सिलेरियो है. इसका मैनुअल वेरिएंट् 25.17 kmpl तक का माइलेज देती है. वहीं इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट में 26.23 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट्स में माइलेज 34.43 km/kg तक का माइलेज मिलता है. इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन Offer किया जाता है, जो 67 PS की पावर और 89 NM का टॉर्क पैदा कर सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit