चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से हरियाणा ग्रुप डी CET परीक्षा 21 और 22 अक्टूबर को आयोजित की गई. यह परीक्षा इन दोनों दिनों में दो- दो शिफ्ट में आयोजित की गई. इस परीक्षा में 8.55 लाख उम्मीदवार शामिल हुए. परीक्षा की आंसर की भी जारी हो चुकी है. आयोग की तरफ से ऑब्जेक्शन मांगे गए थे, जिनमें परीक्षार्थियों ने कुछ सवालों पर ऑब्जेक्शन भी लगाए गए हैं. इन ऑब्जेक्शनों की जांच की जाएगी और फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. अब सभी उम्मीदवार इस परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.
ग्रुप डी परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी
हरियाणा में लंबे समय से सरकारी भर्तियां अटक रही है. कोई भी भर्ती सिरे नहीं चढ़ पा रही है. ग्रुप सी की भर्ती भी कोर्ट में उलझ चुकी है. अभी तक ग्रुप सी के सिर्फ दो ग्रुपों की ही परीक्षा ली गई है जिन पर कोर्ट की तरफ से स्टे लगा दिया गया है. इसी बीच उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि ग्रुप डी का परिणाम एक हफ्ते में जारी होगा.
स्टे हटते ही होंगे बाकी बचे ग्रुपों के एग्जाम
इसी के साथ- साथ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर ग्रुप नंबर 56 और 57 से स्टे हट जाता है तो बाकी बचे 60 ग्रुपों का पेपर तुरंत ले लिया जाएगा. जैसा कि आप सभी जानते हैं इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत ग्रुप डी के लगभग 13536 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही तेजी से पूरी की जाएगी और ग्रुप सी के ग्रुप नंबर 56, 57 से सटे हटाने के बाद शेष ग्रुपों के पेपर भी जल्दी आयोजित किए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!