सोने की कीमतों मे गिरावट से लोग खुश, अब चांदी ने बढ़ाई चिंता; देखे आज का भाव

नई दिल्ली | यदि आप भी इन दिनों सोना और चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. मौजूदा समय में सोने के दामों में कमी दर्ज की जा रही है. वहीं, इसके विपरीत चांदी की कीमतें मजबूत होती हुई नजर आ रही है. ग्लोबल मार्केट में लगातार सोने और चांदी के दामों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. आज ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में 3.41 की तेजी दर्ज की गई है. जिसके बाद, सोना 1993. 96 डॉलर प्रति ओस पर कारोबार कर रहा है. चांदी की कीमतों में भी 0.07 की वृद्धि दर्ज की गई है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Gold Rate in Haryana 7 april 2021

सोना- चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर

कल से भारत में शादी विवाह के सीजन की शुरुआत हो चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान घरेलू बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की जा सकती है. यदि आप भी इन दिनों सोना और चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो मौजूदा समय आपके लिए एकदम बढ़िया है. इन दिनों सोने की कीमतों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. आज हम आपको बताएंगे कि आपके शहर में सोने और चांदी की क्या कीमत है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

देखिए आपके शहर में सोने और चांदी के दाम

मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 56,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास बनी हुई है. वहीं, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 62,000 के करीब है. इसी प्रकार चांदी की कीमतें भी 76,000 को पार कर गई है, 1 किग्रा चांदी की कीमत 76,200 रुपये बनी हुई है. जयपुर में 22 कैरेट सोने के दाम 56,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 62,000 को पार कर गए हैं. चांदी की कीमतों में भी हल्की सी वृद्धि दर्ज की गई है. जिसके बाद कीमत 76,200 रुपये के आसपास दर्ज की गई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

लखनऊ में 22 कैरेट सोने की कीमत 56,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 62,120 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है. चांदी की कीमत 76,000 रुपये को पार कर गई है और 1 किग्रा चांदी की कीमत 76,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit