ज्योतिष | राहु को पापी और छाया ग्रह के नाम से भी जाना जाता है. जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. बता दें कि 30 अक्टूबर को राहु मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं. वहीं, 8 महीनो के बाद राहु ने रेवती नक्षत्र में प्रवेश किया था. बुध को रेवती नक्षत्र का स्वामी माना जाता है. इसके अलावा, गुरु का प्रभाव भी इस नक्षत्र पर काफी दिखाई देता है. राहु के रेवती नक्षत्र में जाने की वजह से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है, तो कुछ राशि के जातकों को थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है.
राहु ने 30 अक्टूबर 2023 को दोपहर 1:30 मिनट पर अश्विनी नक्षत्र से निकाल कर रेवती नक्षत्र में प्रवेश किया था. राहु के रेवती नक्षत्र में प्रवेश से कुछ राशि के जातकों को मौजूदा समय में लाभ मिल रहा है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.
इन राशि के जातकों पर मेहरबान राहु
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल रहा है. बुध की राशि मिथुन होने के कारण राहु के नक्षत्र परिवर्तन का लाभ इस राशि के जातकों को भी अब मिल रहा है. आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा. लंबे समय से रुके हुए काम भी अब पूरे हो रहे हैं, आप परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत कर रहे हैं. जल्द ही, आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होने वाली है.
कर्क राशि: इस राशि के जातको को जल्द ही विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है. मौजूदा समय आपके लिए काफी अच्छा है, जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनकी तलाश भी अब खत्म हो सकती है. जल्द ही, आपको कोई अच्छी नौकरी का ऑफर भी मिल सकता है.
कन्या राशि: रेवती नक्षत्र और कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह को माना जाता है, ऐसे में राहु के रेवती नक्षत्र में प्रवेश करने की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल रहा है. बिजनेस में भी फायदा हो रहा है, आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए भरपूर कोशिश करने वाले हैं. कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा बीत रहा है. जल्द ही, आपको इंक्रीमेंट भी मिल सकता है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!