चंडीगढ़ में तीन दिवसीय कार्निवल फेस्टिवल हुआ शुरू, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

चंडीगढ़ | सेक्टर- 10 स्थित लेजर वैली में आज से तीन दिवसीय कार्निवल शुरू हो गया है. पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने कार्निवल का उद्घाटन किया. उन्होंने कार्निवल परेड और विकास भारत संकल्प यात्रा को भी हरी झंडी दिखाई है. तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने वाहन पार्किंग और पिक ड्रॉप के लिए एडवाइजरी भी जारी की है.

Chandigarh Carnival

जाम की रहेगी स्थिति

सेक्टर- 10 और उसके आसपास तीन दिन तक ट्रैफिक जाम रह सकता है. इसलिए पुलिस ने आम लोगों को यहां आने से बचने की सलाह दी है. कार्निवल फेस्टिवल को लेकर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने लोगों के लिए अपने वाहन पार्क करने के लिए जगह निर्धारित की है. टैक्सियों और ऑटो के लिए पिक एंड ड्रॉप पॉइंट भी बनाए गए हैं. इसमें सेक्टर- 9 चंडीगढ़ और स्लिप रोड बैक साइड स्केटिंग रिंग सेक्टर- 10 के पीछे कार्यालय निर्धारित किए गए हैं.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को गुरुग्राम में लगेगा जॉब फेयर, ITI पास उम्मीदवारों को नौकरी देने पहुंच रही 6 कंपनियां

इस बार फेस्टिवल बच्चों के लिए होगा खास

आपको बता दें कि इस बार का कार्निवल बच्चों के लिए खास होने वाला है, क्योंकि इसकी सजावट कैंडी लैंड थीम पर की गई है. इसके लिए सभी विभागों ने तैयारी कर ली है. कार्निवल में तीन दिन म्यूजिकल नाइट्स होंगी. इसमें शुक्रवार को हिमाचल पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड शनिवार को कैलाश खेर और रविवार को बबली मान, बब्बू मान प्रस्तुति देंगे.

यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था

कार्निवल फेस्टिवल में आने वाले दर्शकों के लिए आर्मी टैंक पार्किंग रोज गार्डन सेक्टर- 16 के मुख्य द्वार के सामने पार्किंग, रोज गार्डन सेक्टर- 16 के पीछे पार्किंग, होटल ताज सेक्टर- 17 के सामने पार्किंग, टीडीआई मॉल सेक्टर- 17 के सामने पार्किंग पार्किंग, मल्टीलेवल पार्किंग और सेक्टर 17 मार्केट की पार्किंग, सेक्टर- 10, स्केटिंग रिंग ग्राउंड सेक्टर- 10, पार्किंग यूटी पुलिस मुख्यालय के पीछे, यूटी सचिवालय और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड 9, पंजाब पुलिस मुख्यालय के पीछे पार्किंग तक केंद्रीय सदन सेक्टर- 9 में पार्किंग मध्य मार्ग पर एससीओ सेक्टर- 9 के सामने पार्किंग, स्थल निर्धारित किए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit