हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, पदक विजेता खिलाड़ियों को यूनिवर्सिटी में मिलेगी नौकरी

चंडीगढ़ | खेल और खिलाड़ियों के चर्चे हो तो देशभर में हरियाणा राज्य का नाम सबसे ऊपर आता है. किसी भी खेल इवेंट की बात करें तो यहां के खिलाड़ियों का जलवा देश- दुनिया में खलबली मचा रहा है. अपनी काबिलियत के दम पर यहां के खिलाड़ी दुनिया भर में हिंदुस्तान का गौरव बढ़ा रहे हैं. खिलाड़ियों की इस कामयाबी के पीछे हरियाणा सरकार का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है. सरकार इन खिलाड़ियों के लिए बेहतर स्पोर्ट्स पॉलिसी लागू कर रही है ताकि इनके प्रदर्शन में निरंतरता बनी रहें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बदल रहा मौसम का मिजाज, प्रदूषण से 10 जिलों में बिगड़े हालात; जानें आज की ताज़ा Weather Update

haryana cm

यूनिवर्सिटी में मिलेगी नौकरी

शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सीएम मनोहर लाल ने एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि सूबे की यूनिवर्सिटी में खाली पड़े खेल से संबंधित पदों पर मेडल विजेता खिलाड़ियों को नौकरी दी जाएगी. साथ ही हमारे खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन कर हरियाणा और हिंदुस्तान का नाम दुनिया भर में रोशन कर रहे हैं. खेल विभाग द्वारा नीति अनुसार, उन्हें नियुक्ति दी जा रही है.

यह भी पढ़े -  NHM कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर राहत, उपनियमों को फ्रीज करने वाले आदेश को फिलहाल के लिए रोका

मुख्यमंत्री ने कहा कि एशियाई गेम्स हो या फिर राष्ट्रमंडल खेलों से लेकर ओलम्पिक की बात करें तो सबसे ज्यादा पदक विजेता हरियाणा के खिलाड़ी ही रहते हैं. शानदार प्रदर्शन की बदौलत हमारे खिलाड़ी अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रहे हैं. ऐसे सभी होनहार खिलाड़ियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के अनुरूप उपलब्ध पदों पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर नौकरी दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit