फरीदाबाद | गुरुग्राम- फरीदाबाद के बीच सफर में जाम से जूझने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि इस सड़क मार्ग पर स्थित बंधवाड़ी टोल प्लाजा पर वर्तमान में मैन्युअल और टैग से टोल वसूली की व्यवस्था है लेकिन अब यहां FasTag की व्यवस्था की जाएगी. पिछले एक साल से PWD B&R में फंसी गुरुग्राम- फरीदाबाद एक्सप्रेसवे स्थित बंधवाड़ी टोल प्लाजा पर फास्ट टैग लगाने की फाइल अब बाहर आ गई है.
सारी आपत्तियां दूर होने के बाद पिछले सप्ताह मुख्यालय से इस फाइल को हरियाणा सरकार के पास प्रशासनिक मंजूरी के लिए भेज दिया गया है. उम्मीद है कि अगले महीने के पहले या दूसरे सप्ताह तक इसको लेकर प्रशासनिक मंजूरी मिल जाएगी. बता दें कि इस एक्सप्रेसवे से रोजाना एक लाख के करीब वाहनों का आवागमन रहता है.
इस टोल प्लाजा का टैग NHAI के फास्ट टैग से कनेक्ट नहीं था तो ज्यादातर वाहन चालक मैन्युअल तरीके से टोल का भुगतान करते हैं. इससे पीक आवर्स के दौरान यहां जाम की भयंकर स्थिति उत्पन्न हो जाती है लेकिन अब इस टोल प्लाजा पर Fastag की व्यवस्था कर दी जाएगी, जिसपर लगभग 8 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के ईएक्सईएन चरणदीप सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार की मंजूरी मिलते ही टोल संचालक एजेंसी को फास्ट टैग के लिए जरूरी उपकरण लगाने के आदेश जारी किए जाएंगे. NHAI के फास्ट टैग सिस्टम से इस टोल प्लाजा को कनेक्ट करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे और प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही तीन महीने के भीतर टोल प्लाजा को Fastag से कनेक्ट कर दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!