चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार अब निकायों के सफाई कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा कराए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में शीर्ष 25 प्रतिशत (सर्वोत्तम प्रदर्शन) श्रेणी में आने वाले नगर निकायों के सफाई कर्मचारियों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
12,000 मिलेगी प्रोत्साहन राशि
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन नगर पालिकाओं के सफाई कर्मचारियों को 12,000 रुपये की वार्षिक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी जो स्वच्छ सर्वेक्षण के आधार पर सभी नगर पालिकाओं में शीर्ष 25 प्रतिशत श्रेणी में हैं. इसके अलावा, अगली 25 प्रतिशत श्रेणी में आने वाले नगर पालिकाओं के सफाई कर्मचारियों को 9,000 रुपये की वार्षिक प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी.
किसी एक वर्ष में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान निकायों के प्रदर्शन के आधार पर अगले वित्तीय वर्ष में दिये जाने वाले प्रोत्साहन की श्रेणी तय की जाएगी. अगले वर्ष फिर से नवीनतम सर्वेक्षण के प्रदर्शन के आधार पर आगामी वर्ष के लिए प्रोत्साहन राशि तय की जाएगी.
हरियाणा सरकार द्वारा निकायों में विकासात्मक कार्यों को गति देने के लिए शहरी स्थानीय निकायों को स्वायत्ता प्रदान करने के बाद अब सरकार निकायों के सफाई कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी।#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/eCZyXTl3Sm
— DPR Haryana (@DiprHaryana) November 23, 2023
4 किश्तों में मिलेगी राशि
मनोहर लाल ने कहा कि यह प्रोत्साहन राशि 4 किश्तों में प्रदान की जाएगी. वित्तीय वर्ष की प्रत्येक तिमाही के अंत में एक किस्त दी जाएगी. इससे सफाई कर्मियों को सालाना करीब 20 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि मिलेगी. इनमें नियमित कर्मचारी, नगर निगम रोल कर्मचारी, आउटसोर्सिंग एजेंसी के कर्मचारी आदि शामिल हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!