चंडीगढ़ | अगर आप भी बेरोजगार हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. जी हाँ, हरियाणा के सभी बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. ऐसे में पूरी जानकारी के लिए आपको हमारे साथ बना रहना होगा. जैसा कि आप सभी जानते है हरियाणा रोजगार विभाग की तरफ से बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना चलाई जा रही है. इस स्कीम के अंतर्गत बेरोजगारी युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है.
1 नवंबर से शुरू हुए आवेदन
यह बेरोजगारी भत्ता क्वालिफिकेशन के अनुसार अलग- अलग होता है. अगर आप 12वीं पास है तो भी आपको बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. इसके लिए आवश्यक है कि आप रेगुलर पढ़ाई ना कर रहे हो. आपको इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसके बाद आपको बेरोजगारी भत्ता मिलता है. इसी कड़ी में इस साल भी 1 नवंबर 2023 से सरल पोर्टल पर आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक प्रार्थी सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उपायुक्त अनीश यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए इच्छुक प्रार्थी सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तथा सभी आवश्यक दस्तावेज 30 नवंबर 2023 शाम पांच बजे तक जिला रोजगार कार्यालय में जमा करवा सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!