हरियाणा में नए जिले बनने का इंतजार कर रहे लोगों की उम्मीदों को झटका, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

चंडीगढ़ | हरियाणा में नए जिले बनने का इंतजार कर रहे लोगों की उम्मीदों को झटका लगा है. प्रदेश सरकार ने अगले एक साल तक कोई नया जिला, तहसील अथवा ब्लॉक बनने की संभावनाओं को खारिज कर दिया ह. सरकार ने जिला, ब्लॉक व तहसीलों का पुनर्निर्धारण करने वाली कैबिनेट सब- कमेटी का एक साल तक विस्तार बढ़ा दिया है.

CM Manohar Lal Khattar

हरियाणा दिवस पर थी उम्मीद

बता दें कि 2 नवंबर यानि हरियाणा दिवस से ठीक अगले दिन केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के करनाल में आयोजित अंत्योदय सम्मलेन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे. इस दिन सभी को उम्मीद थी कि कुछ नए जिले बनाने की घोषणा हो सकती है लेकिन सरकार ने नए जिलों की घोषणा करने की बजाय कैबिनेट सब- कमेटी का कार्यकाल बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

बता दें कि गत दिनों प्रदेश सरकार ने 8 नए उपमंडल बनाने की घोषणा की थी लेकिन इस घोषणा को किए गए 6 महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है और आज तक इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. इस बीच वित्तायुक्त टीवीएसएन प्रसाद ने एक पत्र जारी कर कहा है कि राज्यपाल ने कमेटी का कार्यकाल एक साल तक बढ़ाने की मंजूरी प्रदान कर दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

गंभीरता से नहीं हो रहा काम

इस कमेटी को उप मंडल, तहसील, सब तहसीलों के साथ- साथ ब्लॉक, पंचायत और पंचायत समितियों का पुनर्निधारण करने का काम सौंपा गया था. इस कमेटी को बने एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन इस कमेटी में शामिल नेताओं और अफसरों ने इस दिशा में गंभीरता से काम नहीं किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

5 नए जिले बनने की उम्मीद

हरियाणा में असंध, हांसी, गोहाना, मानेसर और डबवाली 5 नए जिले बनने प्रस्तावित है. आबादी के हिसाब से इनका जिला बनना तय है. डबवाली और हांसी फिलहाल पुलिस जिले हैं. ऐसे में इन दोनों शहरों के सामान्य जिले बनने में किसी तरह की रूकावट नहीं होगी. वहीं, अगले साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने हैं तो ऐसे में अब इस बात की बेहद ही कम संभावना दिख रही है कि जल्दी ही नई तहसीलों, उप- मंडलों और जिलों का निर्धारण किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit