जियो का बड़ा धमाका, केवल 1999 में नया जियोफोन और 2 साल तक कॉलिंग फ्री

टेक डेस्क । भारत की सुप्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी रिलायंस JIO एक बार फिर से अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आ गई है. इस बार कंपनी ऑफर में सिर्फ कोई रिचार्ज प्लान लेकर नहीं आई है बल्कि साथ ही एक नया मोबाइल फोन भी लेकर आई है. हाल ही में रिलायंस JIO ने “JIO फोन 2021” ऑफर का ऐलान किया है. इस ऑफर में ग्राहकों को 2 वर्षों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और इंटरनेट डाटा की सुविधा तो मिलेगी, साथ ही एक नया JIO फोन भी मिलेगा.

new jio phone news

यह है JIO के दो नए ऑफर

रिलायंस JIO के नए “JIO फोन 2021” प्लान की कीमत मात्र 1999 रुपए रखी गई है. इस ऑफर के तहत ग्राहक किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 2 सालों के लिए हर महीने हाई स्पीड 2GB इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

इसके साथ ही रिलायंस JIO कंपनी 1499 रुपए का भी एक नया ऑफर लेकर आई है, जो 1 वर्ष की वैधता के साथ आता है. इस ऑफर में कंपनी 1 साल का अनलिमिटेड प्लान तो देती ही है, साथ ही एक नया JIO फोन भी देती है. वॉइस कॉलिंग और इंटरनेट डाटा लाभ दोनों ही पैकेजों के लिए एक जैसे हैं.

1 मार्च से उपलब्ध होगा ऑफर

रिलायंस JIO की ओर से कहा गया है कि यह ऑफर “2जी मुक्त भारत” (2G फ्री इंडिया) आंदोलन के एक भाग के रूप में आता है. दूरसंचार नेटवर्क ने दावा किया है कि ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड सर्विस के लिए और एक स्मार्ट फीचर मोबाइल के लिए करीबन 5000 रुपए देने होंगे. इंडिया में नया “JIO फोन 2021” ऑफर 1 मार्च 2021 से JIO रिटेलर्स और रिलायंस रिटेलर्स के पास उपलब्ध हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

मौजूदा उपभोक्ताओं को भी मिल रहा है 1 साल तक का अनलिमिटेड प्लान

JIO अपने मौजूदा JIO फोन उपभोक्ताओं को भी 1 साल तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और इंटरनेट डाटा सर्विस दे रहा है. इसके तहत उपभोक्ताओं को मात्र 749 रुपए में हर महीने 2GB हाई स्पीड इंटरनेट डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है. JIO ने कहा है कि यदि उपभोक्ता अनलिमिटेड पैक को चुनते हैं तो उन्हें 1 वर्ष तक रिचार्ज करवाना अनिवार्य नहीं है. दूरसंचार नेटवर्क के दावे के अनुसार JIO फोन प्लेटफार्म पर अब तक 100 मिलियन से ज्यादा उपयोगकर्ता अपग्रेड हो चुके हैं. ऐसे लोगों के लिए जिन्हें JIO फोन में JIO गेम्स, JIO सावन, JIO टीवी, यूट्यूब , व्हाट्सएप, फेसबुक पहली बार देखा है उनके लिए यह बहुत ही लोकप्रिय है और बहुत अच्छा भी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit