चंडीगढ़ | भारतीय रेलवे ने दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है। जिन ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है, उनमें नई दिल्ली- अम्ब अंदोरा वंदे भारत एक्सप्रेस और अहमदाबाद- जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं. लोगों को भी काफी सहूलियत हो जाएगी.
नई दिल्ली- अम्ब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने दिल्ली से अंब अंदौरा तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22447/ 22448 के शेड्यूल में बदलाव किया है. अब यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलेगी, पहले यह ट्रेन शुक्रवार को नहीं चलती थी.
अपने सफर में ये वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश को जोड़ती है. यह ट्रेन चंडीगढ़ जंक्शन, आनंदपुर साहिब, ऊना हिमाचल और अंब अंदौरा के बीच रुकती है. नई दिल्ली से अंब अंदौरा तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने से पर्यटन क्षेत्र में काफी बदलाव आया है. पर्यटक हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों की यात्रा के लिए इस ट्रेन का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं.
अहमदाबाद- जामनगर वंदे भारत
आपको बता दें कि जिस ट्रेन का शेड्यूल बदला गया है वह अहमदाबाद से जामनगर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस है. ट्रेन अब उधना रेलवे स्टेशन तक जाएगी. ट्रेन 22925/ 22926 मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलती है. वंदे भारत काफी चर्चित ट्रेन हैं क्योंकि यह देश की सबसे तेज चलने वाली पहली ट्रेन है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!