नई दिल्ली । SSC ने दिल्ली पुलिस और CAPF में जो सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए परीक्षा कराई थी उनके नतीजे (SSC Delhi Police result) जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर पेपर 1 का रिजल्ट देख सकते हैं.
एसएससी ने यह है भर्ती परीक्षा 23 नवंबर 2020 से 25 नवंबर 2020 तक करवाई थी तथा यह परीक्षाएं कंप्यूटर मोड से आयोजित हुई थी. इन परीक्षाओं को क्वालीफाई करने के लिए विभिन्न विभिन्न श्रेणियों के लिए विभिन्न विभिन्न क्वालीफाइंग अंक निर्धारित किए गए थे. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को इस परीक्षा में 60 अंक(30%), ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 50 अंक (25%), तथा अन्य श्रेणियों को 40 अंक (20%) अंक लेनी थे. जिन अभ्यर्थियों के पास NCC सर्टिफिकेट है उन्हें अलग से बोनस अंक मिलेंगे लेकिन पास होने के लिए सभी अभ्यर्थियों को अपनी श्रेणी के अनुसार क्वालीफाइंग अंक लेने जरूरी है.
आइए जानते हैं कितना रहा कट ऑफ – इस परीक्षा के द्वारा भर्ती के लिए विभिन्न श्रेणियों में महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग कटऑफ निर्धारित किए गए हैं –
कुल महिला सफल उम्मीदवारों की संख्या 2239 है.
महिलाओं के लिए कटऑफ-
General-118.38628
OBC-113.06972
EWS-87.09124
SC -90.37392
ST- 85.50919
पुरुषों में सफल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या 25962 है तथा पुरुषों की कटऑफ इस प्रकार है-
General- 114.67434
OBC-107.93953
EWS-76.40961
SC-84.31609
ST-83.54368
एसएससी ने बताया कि सभी अभ्यर्थी चाहे क्वालीफाई हुए हो या नहीं एसएससी की वेबसाइट पर अपने अंक देख पाएंगे आयोग 3 मार्च 2021 को सभी उम्मीदवारों के अंक साइट पर डाल देगा.
आगे की प्रक्रिया– इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST) के लिए जाना होगा. यह परीक्षा सीएपीएफ द्वारा आयोजित की जाएगी तथा इसके लिए एडमिट कार्ड में अलग से जारी होंगे. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह समय-समय पर एसएससी की रीजनल वेबसाइट को चेक करते रहे.