हरियाणा में गरीब परिवार करेंगे रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा, इस योजना के तहत बनेंगे स्मार्ट कार्ड

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने गरीब परिवारों को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत राज्य के करीब 73 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत, गरीब बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों समेत सभी पात्र लोगों के स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे, जिसे दिखाकर वे रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर का लाभ उठा सकेंगे.

roadways

गौरतलब है कि गत दिनों करनाल में आयोजित अंत्योदय सम्मलेन के दौरान हरियाणा पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस योजना का शुभारंभ किया था. परिवार पहचान पत्र (PPP) में दर्ज जानकारी के आधार पर ऐसे परिवारों को चिह्नित किया गया है कि सूबे के गरीब परिवार इस योजना का लाभ उठाने के पात्र होंगे. जिन परिवारों में तीन से अधिक सदस्य हैं, उनमें हर सदस्य को मुफ्त बस यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रधान सचिव वी उमाशंकर इस पूरी योजना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क को योजना का ड्राफ्ट तैयार कर जल्द से जल्द अप्रूव कराने के निर्देश दिए हैं. इस योजना के तहत पात्र गरीब परिवारों के हर सदस्य को सालाना 1000 किलोमीटर तक फ्री यात्रा का लाभ दिया जाएगा.

60 साल के बुजुर्गो को भी मिलेगा लाभ

वर्तमान में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो को हरियाणा रोडवेज की बसों में किराए में 50% की छूट मिल रही है. 50 प्रतिशत किराया छूट में किलोमीटर की कोई सीमा नहीं है लेकिन अब ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार परिवहन योजना’ में शामिल होने के बाद बुजुर्ग पहले 1,000 किलोमीटर तक मुफ्त सफर का लाभ उठा सकेंगे. इसके बाद, उन्हें आधे (50 प्रतिशत) किराये के साथ बसों में सफर करने की छूट मिलती रहेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

इसी तरह, छोटे बच्चों का भी रोड़वेज बसों में आधा टिकट लगता है. इन बच्चों के योजना में शामिल होने के बाद 1,000 किलोमीटर तक वे भी मुफ्त सफर का लाभ उठा सकते हैं. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर ने बताया कि ऐसे सभी पात्रों को स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे जिसके बाद वे रोड़वेज बसों में फ्री सफर का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

वी. उमाशंकर ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्यादेय परिवहन योजना का ड्राफ्ट लगभग बनकर तैयार हो चुका है और अगले कुछ दिनों में ही इस योजना को धरातल पर लागू कर दिया जाएगा. वहीं, शैक्षिक संस्थानों में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए भी मुफ्त बस यात्रा शुरू की गई है. ऐसे में अब सभी छात्राओं को बस पास के तौर पर स्मार्ट कार्ड मुहैया करवाए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit