यमुनानगर | हरियाणा राज्य की पहचान उच्च कोटि की नस्ल के पशुपालन के लिए विख्यात है. यहां पर मुर्रा नस्ल की भैंस, हाईब्रिड नस्ल की गाय और घोड़ों की कीमत के आगे लग्जरी गाड़ियों की कीमत भी फीकी पड़ जाती है. कुछ ऐसा ही नजारा यमुनानगर में आयोजित कपाल मोचन मेले में देखने को मिला है, जहां हरियाणवी घोड़े हैदर का जलवा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
23- 27 नवंबर तक आयोजित होने वाला यह मेला इसलिए भी खास बन गया है कि पहली बार इस मेले में पशुओं की प्रदर्शनी लगाई गई है. यहां विभिन्न राज्यों से पशुपालक अपने उच्च कोटि के पशुओं को लेकर पहुंचे हुए थे लेकिन एक हरियाणवी घोड़े की खूबसूरती हर किसी के मन को मोह रही है. वैसे तो इस मेले में एक से बढ़कर एक पशु आएं हुए हैं लेकिन कुरूक्षेत्र से आया मात्र 34 महीने का हैदर घोड़ा हर किसी को प्रभावित कर रहा है.
हैदर के नाम कई खिताब
हैदर के मालिक उदय सिंह विर्क ने बताया कि राजस्थान के पुष्कर में आयोजित एशिया हॉर्स शो में इस घोड़े ने पहला स्थान हासिल किया था. उसके बाद, भिवानी में आयोजित हॉर्स शो में इस घोड़े ने हरियाणा चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया था. हाल ही में, डीएफए में यह घोड़ा आल इंडिया चैम्पियन बना है.
मर्सिडीज गाड़ी से ज्यादा महंगी कीमत
उदय सिंह विर्क ने बताया कि वैसे तो यह घोड़ा अनमोल है कि लेकिन पुष्कर में आयोजित प्रतियोगिता में खरीदारों ने उसके घोड़े की कीमत 60 लाख रूपए लगाई थी. उन्होंने कहा कि उनके पास 8 घोड़े है लेकिन इस मेले में सिर्फ दो घोड़ों को ही लेकर आए है. हैदर मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा है और इसकी कीमत लग्जरी गाड़ियों से भी ज्यादा है.
उन्होंने बताया कि पिछले दो साल से यह घोड़ा उनके पास है और इसकी देखभाल पर काफी खर्च करना पड़ता है. इसकी देखभाल के लिए हमेशा चार आदमी तैनात रहते हैं. हैदर की बनावट और कद- काठी इस कदर खूबसूरत है कि जब भी वह किसी मेले में इसे लेकर पहुंचते हैं तो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाता है. हैदर को देखने के लिए एक पल तक लोगों की नजर ठहर जाती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!