हिसार । बलराज कुंडू की कंपनी और रिश्तेदारों के यहां शुक्रवार को आयकर विभाग की छापेमारी हुई. महम विधायक बलराज कुंडू की कंपनी केसीसी बिल्डकोन प्राइवेट लिमिटेड ने भारत के कई बड़े हाईवे का निर्माण किया है. इनकी कंपनी गुजरात मे हाईवे प्रोजेक्ट दिल्ली वडोदरा प्रोजेक्ट, हरियाणा में कुंडली मानेसर हाईवे और पिछली सरकार में हिसार एयरपोर्ट पर रनवे के विस्तार का टेंडर भी बिल्डकोन को मिला है.
कंपनी ने फ़िलहाल टेंडर पर भी काम शुरू कर दिया है. इसके अलावा विधायक बलराज कुंडू की कंपनी ने पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़कों के बड़े प्रोजेक्ट को हैंडल कर रही है. कंपनी के दवारा लिए जाने वाले कार्यो के टेंडर से आप पता लगा सकते है कि कंपनी का दायरा काफी बड़ा है.
कंपनी का 8000 करोड़ का टर्नओवर
विधायक बलराज कुंडू की कंपनी का टर्नओवर करीब आठ हजार करोड़ का बताया जा रहा है.यह कंपनी कंस्ट्रक्शन और प्रोपर्टी काम का भी डील करती है. आजकल इस कंपनी का काफी लेन देन नगद में हो रहा है. जिस कारण उन पर शक जाहिर हो रहा है. जिससे विधायक के ससुराल के कोठी पर वीरवार को लगातार 20 घंटे से जांच पड़ताल किया गया.
कंपनी अकाउंट हैंडल करती है टीम
विधायक बलराज कुंडू की कंपनी का अकाउंट बहुत बड़ा है. जिसे संभालने के लिए होनार एक्सपीरियंस को कंपनी के अकाउंट हैंडल का कारोबार दिया गया है. कारोबार के सभी बड़े अकाउंट एक्सपीरियंस टीम हैंडल करती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!