महेन्द्रगढ़ | कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है. प्रतिभा के आगे अमीरी- गरीबी मायने नहीं रखती है. प्रतिभा के सामने उम्र का भी कोई महत्व नहीं होता है. अपनी विशेष प्रतिभा की बदौलत एक छोटी सी उम्र का बच्चा भी अपने हुनर से दुनिया को हैरानी में डाल सकता है. कुछ ऐसा ही कमाल हरियाणा के एक छोटे से बच्चे ने भी किया है जिसके चर्चे दूर- दूर तक फैले हुए हैं.
1 करोड़ रूपए की राशि जीती
हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के रहने वाले कक्षा आठवीं के छात्र मयंक ने KBC जूनियर में 1 करोड़ रुपये की राशि जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मयंक के परिवार को फ़ोन कर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
बिग बी को किया हैरान
बता दें कि सोनी टीवी का बहुचर्चित गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 15 अपना ‘किड्स जूनियर्स वीक’ मना रहा है. इस शो में हरियाणा का महज आठ वर्षीय मयंक भी हॉट सीट पर पहुंचा था. मयंक ने अपने ज्ञान और तेज तर्रार जवाबों से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो के होस्ट और महानायक अमिताभ बच्चन को भी हैरानी में डाल दिया. हरियाणा के लाल ने अपनी समझदारी से 1 करोड़ रूपए के सवालों का सफलतापूर्वक जवाब देकर राज्य का मान बढ़ाया है.
हरियाणा के महेंद्रगढ़ के लाल, आठवीं कक्षा के होनहार छात्र मयंक ने KBC जूनियर में अपने ज्ञान और कौशल से 1 करोड़ रुपये की राशि जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
जीनियस बेटे के पिता से फ़ोन पर बात कर उन्हें बधाई दी और मयंक के उज्जवल भविष्य की कामना की। pic.twitter.com/NjDeKo4xD3
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 27, 2023
चंडीगढ़ आने का दिया न्यौता
महेन्द्रगढ़ शहर के रहने वाले मयंक ने बेहद छोटी उम्र में हरियाणा का नाम रोशन कर दिखाया है. आरपीएस स्कूल के छात्र मयंक को आज दुनिया जान रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आठवीं कक्षा के होनहार छात्र मयंक के परिवार वालो से बात की और उन्हें शुभकामनायें दी. सीएम ने मयंक के पिता से फ़ोन पर बात की और उन्हें चंडीगढ़ आने का न्योता भी दिया है. मुख्यमंत्री ने मयंक के पिता से बातचीत का अंश सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!