चंडीगढ़ | मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में कल चंडीगढ़ में हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई थी जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसलों पर सरकार ने अपनी मुहर लगाई है. इस बैठक में हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीख का ऐलान किया गया है. 15 दिसंबर से शुरू होने वाला विधानसभा का शीतकालीन सत्र तीन दिन तक चलेगा.
विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. शीतकालीन सत्र 15, 18 और 19 दिसंबर को आयोजित होगा. हालांकि सत्र की अवधि पर अंतिम मुहर बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लगेगी. इसके साथ ही, मंत्रिपरिषद ने सदन के विधायी कार्यों के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है.
इन जातियों को अनुसूचित जाति वर्ग में किया गया शामिल
हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में प्रदेश की बीजेपी सरकार वोट- बैंक को साधने के लिए हर वर्ग को सौगातें देकर लुभाने का प्रयास कर रही है. इसी के तहत, कैबिनेट मीटिंग में पिछड़ा वर्ग ब्लॉक-ए में शामिल अहेरिया, अहेरी, हेरी, हरि, तुरी या थोरी, राय सिख जातियों को हरियाणा अनुसूचित जाति वर्ग सूची में शामिल करने का निर्णय लिया गया है. अब इन जातियों को अनुसूचित जाति वर्ग का लाभ मिलेगा.
जंगम- जोगी जाति अब जंगम
प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा पिछड़ा वर्ग ब्लॉक- ए सूची में क्रम संख्या 31 पर जंगम- जोगी जाति शब्द को संशोधित कर जंगम करने को मंजूरी दी गई है. हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग राज्य के ”नायक” समुदाय को अनुसूचित जाति वर्ग की सूची में शामिल करने के लिए केंद्र को पत्र भेजा जाएगा. केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सरकार द्वारा आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!