चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू होगा. सत्र की अवधि हरियाणा विधानसभा (Haryana Vidhan Sabha) की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय की जाएगी लेकिन मोटे तौर पर यह सत्र तीन दिन तक चलने की संभावना है. लघु शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार रहने की संभावना है.
राज्य सरकार इस सत्र में कुछ विधेयक पेश कर सकती है. इस दौरान स्पीकर डॉ. ज्ञानचंद गुप्ता ने विधायकों से विधानसभा सत्र में रखने के लिए सवाल मांगे हैं. सभी विधायकों से सवाल मिलने के बाद ड्रा निकाला जाएगा. सत्र सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलता है, जिसमें हर दिन दो बैठकें होती हैं.
19 दिसंबर तक चलेगा सत्र
पिछले साल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 दिसंबर से शुरू होकर 28 दिसंबर तक चला था. इस बार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर (शुक्रवार) से शुरू होने के बाद शनिवार और रविवार को दो दिन की छुट्टी रहेगी. फिर सदन की कार्यवाही सोमवार और मंगलवार को भी जारी रहेगी. इस तरह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा, जिस पर अंतिम फैसला विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में लिया जाएगा.
शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन पर भी रहेगी रोक
इस बार विधानसभा सत्र में हरियाणा शव सम्मान विधेयक भी पेश किये जाने की संभावना है. गृह विभाग द्वारा तैयार किए जा रहे इस बिल में कुछ खामियां होने के कारण अनिल विज ने इसमें संशोधन के निर्देश दिए हैं. शवों के साथ सड़क जाम करने की बढ़ती घटनाओं और शवों के साथ खिलवाड़ की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार यह विधेयक ला सकती है.
जिसमें शवों के साथ सड़क जाम करने पर रोक होगी. इस कानून के लिए गृह विभाग के अधिकारियों को राजस्थान सरकार के कानून का अध्ययन करने के निर्देश दिए गए हैं. कई मामले ऐसे सामने आए हैं, जब लोगों ने शव रखकर जाम लगा दिया, इसी कारण से सरकार ये विधेयक लाने की कोशिश कर रही है.
हुक्का बार पर शिकंजा कसने की तैयारी
इस बार विधानसभा सत्र में हुक्का बार पर नकेल कसने के लिए विधेयक लाया जा सकता है. बिल में गैर जमानती धारा के साथ-साथ लाखों रुपये के जुर्माने का भी प्रावधान होने की संभावना है. इस बिल का नाम COTPA (सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद) बिल होगा. राज्य स्वास्थ्य विभाग इसके लिए मसौदा तैयार कर रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!