हिसार | हरियाणा के हिसार जिले के मैयड़ गांव में स्थित रामायण टोल प्लाजा (Ramayan Toll Plaza) पर किसानों ने धरना- प्रदर्शन शुरू कर दिया है. किसान नेता कुलदीप खरड़ ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह सहरावत विदेश में होने वाली एक किसान कांफ्रेंस के अंदर भारत के सभी किसानों का प्रतिनिधित्व करने के लिए जा रहे थे. उनके साथ में महिला किसान नेतृत्व भी शामिल था लेकिन उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के आदेश पर IGI एयरपोर्ट से युद्धवीर सिंह सहरावत व अन्य महिला नेत्रियों को हिरासत में लिया गया है. जब तक उन्हें रिहा नहीं किया जाएगा तब तक उनका धरना जारी रहेगा. इस दौरान किसानों ने रामायण टोल प्लाजा की एक लाइन को वाहनों के लिए फ्री करवा दिया है.
कृषि मंत्री का भी विरोध
वहीं कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए बयान पर भी बवाल मचा हुआ है. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने विवादित भाषण देते हुए कहा है कि जिनकी घरवाली तक उनकी नहीं सुनती, उन्होंने किसानों का ठेका ले रखा है. मैं सबको जानता हूं. किसी पर तीन तो किसी पर 5 केस दर्ज हैं. ऐसे में मंत्री के इस बयान का विरोध शुरू हो गया है.
कुलदीप खरड़ ने कहा है कि जेपी दलाल की भाषा अशोभनीय है. बहन- बेटियां सब की बराबर होती है. लेकिन कृषि मंत्री ने महिलाओं और बहन- बेटियों के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग किया है. इस कारण सभी किसान उनका जगह- जगह पर विरोध करेंगें और आगामी चुनाव के दौरान गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!