सोनीपत | हरियाणा को जिला सोनीपत के निवासियों के लिए सुरक्षा और कानून प्रवर्तन सेवाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा बड़ा ऐलान किया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि सीएम खट्टर (CM Khattar) ने अब सोनीपत के बरोटा और फरमाणा गांवों में 2 नए पुलिस स्टेशनों की स्थापना के लिए प्रशासनिक मंजूरी दे दी है.
हजारों लोगों को होगा फायदा
सीएम कार्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया कि हरियाणा सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि नए पुलिस स्टेशनों का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुरूप हो. बरोटा में स्थापित होने वाला नया पुलिस स्टेशन लगभग 58,100 लोगों को सेवा प्रदान करेगा और फरमाणा में स्थापित पुलिस स्टेशन उस क्षेत्र के लगभग 77,951 लोगों को सेवा प्रदान करेगा.
इन गांवों को होगा फायदा
आपको बता दें कि 2023 की शुरुआत में सोनीपत को पुलिस जिला बनाया गया था. इसके बाद, अब यहां की 2 पुलिस चौकियों को अपग्रेड किया जा रहा है. इसमें फरमाणा थाने के अंतर्गत आने वाले गांव फरमाणा, महीपुर, निजामपुर माजरा, मौजमनगर, रिढाऊ, गोराड़, बिधलान, सिलाना को शामिल किया गया है.
Chief Minister Sh @mlkhattar granted administrative sanction for establishment of 2 new police stations in Barota & Farmana villages of #Sonipat. Decision came in response to growing needs of the area, with the aim of enhancing security & law enforcement services for residents.
— DPR Haryana (@DiprHaryana) November 29, 2023
इसके अलावा, सीएम ने बारोटा थाने की स्थापना को भी मंजूरी दे दी है. बटौरा में पुलिस थाना बनने से गांव मंडोरा, मंदोरी व झिंझौली, हलालपुर, गढ़ी बाला, नाहरा, नाहरी, कतलूपुर, खेड़ी मनाजात, मल्हा माजरा, बिंधरोली, छतेहरा, बरोटा व सफियाबाद शामिल हो गए हैं.
लोगों को मिलेगी राहत
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार राज्य की कानून- व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रही है ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. फिलहाल थाना बनने से लोगों को काफी राहत मिल जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!