हरियाणा में इन सरकारी स्कूलों को किया जाएगा मर्ज, शिक्षा विभाग की बैठक में लिया गया फैसला

चंडीगढ़ | हरियाणा के जिन सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या 20 या इससे कम है ऐसे सरकारी स्कूलों को मर्ज (समायोजित) करने की तैयारी की जा रही है. 22 नवंबर को शिक्षा विभाग की बैठक हुई थी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री ने की थी. इसी बैठक में यह फैसला लिया गया कि 20 या इससे कम छात्र संख्या वाले सरकारी स्कूलों को नजदीकी स्कूलों में मर्ज किया जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के खाद्य औषधि विभाग में कर्मचारियों की भारी कमी, 326 पदों पर जल्द होगी भर्ती

school 3

इन सरकारी स्कूलों में किया जाएगा मर्ज

मौलिक शिक्षा विभाग ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया हैं, जिन्हें एक किलोमीटर के दायरे में स्थित दूसरे सरकारी स्कूलों में मर्ज किया जाएगा. फिलहाल, ऐसे स्कूलों की संख्या 1076 कही जा रही है. दूसरे स्कूलों में समायोजित किए जाने वाले बच्चों के परिवहन का खर्च सरकार वहन करेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के गांवों में मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं, खुलेंगे लाइब्रेरी- जिम व सांस्कृतिक केंद्र; पानीपत में लगेगा जॉब फेयर

छात्र संख्या बढ़ाने के लिए मिलना चाहिए समय

कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की रिपोर्ट तैयार करने का काम शुरू हो चुका है. प्रदेश में लगभग 13 हजार 500 प्राथमिक स्कूल हैं. करीब 750 से ज्यादा प्राथमिक स्कूल और लगभग 300 मिडिल स्कूल ऐसे हैं, जिन्हें कम छात्र संख्या की वजह दूसरे स्कूलों में समायोजित किया जा सकता है. राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व महासचिव दीपक ने बताया कि स्कूलों को मर्ज करने के अपेक्षा छात्र संख्या बढ़ाने के लिए एक साल का समय दिया जाना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit