अब हरियाणा में पंजीकृत गौशालाओं को मिलेगी ₹2 प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली

पंचकुला । हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने एक नोटिफिकेशन के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है .  इस नोटिफिकेशन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा हरियाणा की सभी पंजीकृत गौशालाओं के लिए ₹2 प्रति यूनिट बिजली की सप्लाई की बात कही गई है. गर्ग ने बताया कि आयोग का मकसद गौ माता की सेवा करना है. बिजली यूनिट ₹2 करने से जो भी बचत होगी, बची हुई राशि हरियाणा गौ सेवा आयोग गोवंश के चारे में खर्च की जाएगी.

light 2

मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं की जा रही है इस बिजली प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग

वही हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. वह खुद इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. गौ सेवा आयोग का गठन वर्ष 2013 में किया गया था. 2015 में आयोग का कार्य शुरू हुआ था. सरकार ने गोवंश की दशा सुधारने के लिए बहुत सी योजनाएं बनाई है. इनी योजनाओं को हकीकत में बदलते हुए गोवंश के रखरखाव, चारे, पानी,शेड निर्माण व मशीनरी इत्यादि के लिए लगभग 100 करोड रुपए की सहायता राशि गौशालाओं को प्रदान की जा चुकी है. वही गौ सेवा आयोग के सक्रिय भूमिका में आने के समय प्रदेश में गौशालाओं की संख्या 325 गौशालाओं में थी, जो कि आज बढ़कर करीब 650 हो चुकी है. सरकार की गोवंश के प्रति संजीदगी का ही यह परिणाम है.

गौशालाओं में गोवंश की संख्या पहले की अपेक्षा बढ़ी 

गौशालाओं में गोवंश पौने तीन लाख से बढ़कर साडे चार लाख हो चुका है. वही गौशालाओं के स्वालंबन को लेकर उनमें गो उत्पाद तैयार करने पर विशेष बल दिया जा रहा है. इन्हीं प्रयासों का परिणाम रहा कि इस बार दिवाली में गीता जयंती पर देसी गाय के गोबर से बने दीपों के द्वारा प्रदेश को रोशन किया गया. इसके अलावा भी गौशालाओं में देशी गोवंश नस्ल सुधार के कार्य प्रगति पर चल रहे हैं. हरियाणा सरकार द्वारा विदेशी गोवंश नस्ल सुधार के लिए फीमेल सेक्स शॉर्टेड सीमन उपयोग के लिए पशुपालन विभाग में उपलब्ध करवाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit