नई दिल्ली | एक तरफ देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया सम्पन्न हुई तो वहीं दूसरी ओर एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है. जी हां, 1 दिसंबर यानी आज से कमर्शियल सिलेंडर के दाम में इजाफा हो गया है. तेल कंपनियों ने नवंबर के बाद अब दिसंबर में भी गैस सिलेंडर के रेट बढ़ा दिए हैं.
इतना हुआ इजाफा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 21 रूपए का इजाफा किया गया है जिसके बाद अब नई कीमत 1796.50 रूपए हो गई है जबकि पहले 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के लिए 1775 रूपए का भुगतान करना होता था.
अन्य शहरों में रेट
इसी तरह कोलकाता में 1885.50 रुपये की बजाय 1908 रुपये, मुंबई में पहले के 1728 रुपये की बजाय 1749 रुपये देने होंगे. चेन्नई में यह कीमत बढ़कर 1968.50 रुपये हो गई है. जबकि यहां पर पहले सिलेंडर 1942 रुपये में मिल रहा था. आपको बता दें तेल कंपनियों की तरफ से हर महीने की 1 तारीख को सिलेंडर के नए रेट जारी किए जाते हैं.
वहीं चुनावी राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर को लेकर आमजन के लिए राहत भरी खबर है क्योंकि इसकी कीमत पिछले कई दिनों से स्थिर बनी हुई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!