चंडीगढ़ | तेल कंपनियों ने हरियाणा में पेट्रोल- डीजल की नई कीमतें जारी कर दी है. नए महीने की शुरुआत के पहले ही दिन तेल कंपनियों ने 19 Kg कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की है लेकिन आमजन के लिए राहत भरी खबर यह है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है. देशभर में पिछले लंबे समय से पेट्रोल- डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई है.
जानें ताजा कीमत
हरियाणा में आज यानि 1 दिसंबर को पेट्रोल की ताज़ा कीमत 97.53 रूपए प्रति लीटर है जबकि डीजल का नया रेट 90.37 रूपए प्रति लीटर है. कई कारण हैं जो ईंधन की कीमतें निर्धारित करते हैं जैसे रुपये से अमेरिकी डॉलर का एक्सचेंज रेट, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकेत, ईंधन की मांग, आदि. साल 2017 के जून में एक नई व्यवस्था लागू होने के बाद से ईंधन की दरों में हर रोज़ सुबह 6 बजे संशोधन किया जाता है.
इस जिले में सबसे महंगा डीजल
हरियाणा के जिलों की बात करें तो सबसे महंगा डीजल 91.06 रूपए प्रति लीटर सिरसा जिले में बिक रहा है. वहीं, फरीदाबाद में डीजल का भाव 90.11 रुपए, अंबाला में 90.37 रूपए, गुरूग्राम में 89.77 रूपए, जींद में 90.02 रूपए, महेन्द्रगढ़ में 89.95 रूपए और रोहतक में 90.13 रूपए प्रति लीटर बना हुआ है.
पेट्रोल का भाव
वहीं, डीजल की तरह पेट्रोल का भाव भी सबसे ज्यादा सिरसा जिले में 98.24 रूपए प्रति लीटर बना हुआ है. हिसार में पेट्रोल का भाव 97.71 रूपए, रेवाड़ी में 96.63 रूपए, फरीदाबाद में 97.25 रूपए, गुरूग्राम में 96.89 रूपए, अंबाला में 97.53 रूपए, रोहतक में 97.26 रूपए और भिवानी में 97.50 रूपए प्रति लीटर बना हुआ है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!