हिसार में दर्दनाक हादसा, सफाई करने सीवरेज लाइन में उतरा युवक फंसा, 11 घंटे बाद मिला शव

हिसार। हरियाणा के हिसार जिले में जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है.जिसके कारण विक्रांत नाम के 22 वर्षीय एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. मामले के अनुसार लाहौरिया चौंक पर जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से रात 2 बजे से सीवरेज सफाई का कार्य शुरू किया गया था. जिसमें ठंडी सड़क निवासी 22 वर्षीय विक्रांत की सीवर लाइन में फसने से मौत हो गई. युवक को बिना सुरक्षा किट के ही सीवर लाइन में उतार दिया गया.

hisar siver death news
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात 1 बजे से सीवरेज सफाई का कार्य जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से चल रहा था.  विभाग में विक्रांत ठेकेदार के तहत कार्य करता था. बिना सुरक्षा किट पहने युवक 3 फुट चौड़े व 18 फुट गहरे मैनहोल में उतर गया.सीवर में दलदल होने के कारण वह उसमें धंसता चला गया.काफी देर तक अंदर से उसकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो उसको बचाने के लिए उसका एक साथी अनिल सीवर के अन्दर उतरा, लेकिन वह भी बेहोश हो गया. अनिल को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

ठेकेदार ने हादसे की सूचना तुरंत विभाग को दी. सुचना मिलते ही मौके पर नगर निगम, जनस्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के कर्मचारी पहुंच गए और राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया. मौके पर एम्बुलेंस सेवा भी तैनात कर दी गई थी ताकि उपचार में कोई देेरी ना हो. 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विक्रांत के शव को सीवर लाइन से बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

सर्व कर्मचारी संघ और नगरपालिका संघ ने मौके पर पहुंच कर बचाव की स्थितियों का जायजा लिया. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो विभाग अपने कर्मचारियों की सुरक्षा का दावा करता है, मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. बिना सुरक्षा उपकरणों के क्यु किसी कर्मचारी को सीवरेज लाइन में उतार दिया जाता है. मृतक के परिजनों ने शव को बीच सड़क पर रखकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और उचित मुआवजा व नौकरी की मांग की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit