हरियाणा में शुरू होगी कोल्ड वेव, दो- तीन दिन तक बारिश की संभावना; मौसम विभाग ने दी जानकारी

चंडीगढ़ | देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, हरियाणा के कई जिलों में बारिश हुई और कुछ जगहों पर ओले गिरे, जिससे राज्य में ठंड (हरियाणा कोल्ड वेव) का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, रविवार को बारिश के कारण कोहरा भी छा सकता है.

Sardi Cold Weather 3

प्रदेश में लगातार स्मॉग के कारण जिलों की हवा बेहद खराब होती जा रही है. बारिश से कैथल, पंचकूला और सिरसा की हवा सबसे साफ हो गई है. इसमें हवा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 40, पंचकुला का 64 और सिरसा का 74 तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

दो- तीन दिन तक बारिश की संभावना

हरियाणा में मौसम आमतौर पर 7 दिसंबर तक खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान हल्की गति से उत्तरपश्चिमी हवाएं चलेंगी, जिससे राज्य में दिन के तापमान सामान्य के आसपास रहने परंतु रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की आशंका है. कहीं- कहीं अलसूबह हल्की धुंध रहने की उम्मीद है.

रेवाड़ी में 3 दिन बाद निकली धूप

रेवाड़ी में 3 दिन के बाद शनिवार को लोगों को धूप नसीब हुई. लगातार तीन दिन मौसम का मिजाज बदलने की वजह से धूप नहीं निकल रही थी. हालांकि, सुबह के समय कोहरा फिर से देखने को मिला है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में अभी कोहरा और छाएगा. साथ ही कुछ दिनों में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है क्योंकि एक और पश्चिमी विश्वोभ सक्रिय होने वाला है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में भी आने वाले दिनों में कमी आएगी. अभी अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस किया जा रहा है. प्रदूषण में भी काफी सुधार हुआ है. अब एक्यूआई 202 तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में एक्यूआई 150 के आसपास दर्ज किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit