चंडीगढ़ | हरियाणा में अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं के लिए राजकीय एडिड और प्राइवेट कालेजों में दाखिला प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू हो जाएगी. उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक अजित बाला जोशी की ओर से एडमिशन का शेड्यूल जारी किया गया है. 7 सितंबर को पोर्टल खुलेगा और फार्म सभी के आनलाइन ही भरें जाएंगे. एडमिशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तिथि 21 सितंबर निर्धारित कर दी गई है.
22 और 25 सितंबर को फार्मों की जांच होगी. 26 सितंबर को पहली मेरिट लिस्ट लगाई जाएगी. 26 से 29 सितंबर तक दाखिला फीस जमा करनी होगी. 30 सितंबर को दुसरी मेरिट लिस्ट लगाई जाएगी. इसके लिए 1 से 5 अक्टूबर तक फीस जमा होगी. ओपन काउंसलिंग 6 सितंबर को होगी. उल्लेखनीय है कि सितंबर के सभी विवि फाइनल की प्रक्रियाओं को लेकर तैयारी कर चुकी हैं. ये आदेश यूजीसी ने जारी किए थे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!