हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, अब हर बीपीएल परिवार करा सकेगा घर की मरम्मत, मिलेंगे इतने रुपये

चंडीगढ़ ।  हरियाणा सरकार ने संत रविदास जयंती पर हरियाणा के नागरिकों को एक बड़ा तोहफा दिया है. अब डॉक्टर बी आर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना का लाभ हरियाणा के सभी बीपीएल परिवारों को मिलेगा. आपको बता दें कि अभी तक इस योजना का लाभ सिर्फ अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को ही दिया जा रहा था. इस योजना के अंतर्गत घर की मरम्मत हेतु 50,000 रुपयों की वित्तीय सहायता दी जाती थी, परंतु अब rs. 50,000 के स्थान पर 80,000 रुपए दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त उत्पीड़न के मामले में अनुसूचित जाति को दी जाने वाली 11,000 की सहायता को भी बढ़ा दिया गया है. अब 21 हजार रुपए की कानूनी सहायता दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

CM

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने निवास पर शनिवार को संत गुरु रविदास जी की 644 वीं जयंती के मौके पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में इन सभी योजनाओं की घोषणा की है. इस कार्यक्रम में जेल व बिजली मंत्री रणजीत सिंह भी उनके साथ थे. संत गुरु रविदास जी की 644वीं जयंती के मौके पर हरियाणा के 22 जिलों में एक साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. इन सभी कार्यक्रमों से मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा करते हुए कहा कि 1 अप्रैल 2021 से बीपीएल परिवारों के लिए सालाना आय स्लैब को 1,20,000 रुपयों से बढ़ाकर 1,80,000 रुपए किया जाएगा. महान संतों द्वारा भाईचारे एवं सामाजिक सद्भाव के संदेश को सभी लोगों तक पहुंचाने और जातिवाद जैसी बुराइयों को मिटाने के लिए हरियाणा सरकार संत महापुरुषों के विचारों का सम्मान करती है और महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना की शुरुआत करने जा रही है. इस योजना के अंतर्गत धार्मिक और सामाजिक संगठनों को ग्राम स्तर पर और ब्लॉक स्तर पर महापुरुषों की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करने हेतु कम से कम 50 हजार रुपए और ज्यादा से ज्यादा 1 लाख रुपए हरियाणा सरकार देगी. इसके लिए नए वित्त वर्ष में 11 करोड़ रुपयों का बजट रखा जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना को 1 अप्रैल 2021 से लांच किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत परिवार पहचान पत्र बनने के पश्चात हरियाणा में सबसे कम सालाना आय वाले 1 लाख परिवारों को चुना जाएगा और हरियाणा सरकार ऐसे गरीब परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर उठा कर मुख्यधारा में लाने की कोशिश करेगी. हरियाणा सरकार का उद्देश्य ऐसे गरीब परिवारों की आय को कम से कम 8000 से 9000 रुपए प्रतिमाह सुनिश्चित करने का है. वर्तमान में हरियाणा में 65 लाख परिवार है जिसमें से 54 लाख परिवारों के परिवार पहचान पत्र बन चुके हैं। बाकी बचे हुए परिवारों के भी परिवार पहचान पत्र जल्द ही बना दिए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit