चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम विभाग ने आज और कल कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि सुबह 10 बजे तक सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम रहेगी. एनएच और स्टेट हाईवे पर सुबह और शाम के समय दृश्यता 10 मीटर दर्ज की गई है. ऐसे में विभाग ने वाहन चालकों को जरूरी होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है. वहीं, दो दिन की बारिश के बाद हरियाणा में कोहरे का कहर जारी है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने भी कहा है कि अगले दो से तीन दिनों में धुंध का असर और बढ़ सकता है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार जमीन में नमी है, इस वजह से कोहरा लंबे समय तक रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिसंबर- जनवरी में दो महीने तक कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार राज्य में ज्यादा बारिश हुई है, इसलिए स्मॉग का असर लंबे समय तक रह सकता है.
विभाग ने जारी की एडवाइजरी
वाहन चालकों को लेन बदलने या पार करने से बचना चाहिए. बहुत कम दृश्यता की स्थिति में वाहन चालकों को मार्गदर्शक के रूप में सड़क पर चित्रित लाइनों का उपयोग करके वाहन चलाना चाहिए. वाहनों की गति सीमा नियंत्रित रखें तथा मोबाइल एवं म्यूजिक सिस्टम के प्रयोग से बचें. साथ ही घना कोहरा होने पर वाहन को सुरक्षित स्थान पर रोकें और कोहरा कम होने का इंतजार करें. मुख्य सड़क पर वाहन खड़े न किये जायें.
सभी जिलों में अलर्ट
घना कोहरा और कड़ाके की ठंड आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. वहीं, रात में घना कोहरा और गिरता तापमान गेहूं, जौ और सरसों की फसल के लिए वरदान साबित होने वाला है. कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक आलू की फसल और कुछ बेल वाली सब्जियों को छोड़कर सभी फसलों के लिए ठंड और कोहरा फायदेमंद साबित होगा. कोहरे और ठंड से गेहूं की फसल को कोई नुकसान नहीं होगा.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 04.12.2023 pic.twitter.com/qV3wnCpF4E
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 4, 2023
इन जिलों के लिए अलर्ट
हरियाणा के जिन जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें उत्तरी हरियाणा के अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कुरूक्षेत्र, कैथल जिले शामिल हैं जबकि दक्षिण और दक्षिण- पूर्व हरियाणा में गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फ़रीदाबाद और पानीपत को छोड़कर दक्षिण और दक्षिण पश्चिम हरियाणा है.
गाड़ी चला रहे हैं तो करें यह काम
- बाहर की आवाज सुनने के लिए वाहन का शीशा थोड़ा नीचे कर लें.
- वाहनों की गति निर्धारित गति से कम रखें.
- सड़क पर वाहनों के बीच उचित दूरी रखें.
- फाग लाइटर्स व इंडीगेटर्स को आन रखना चाहिए.