महेन्द्रगढ़ | दक्षिण हरियाणा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. नांगल चौधरी से बीजेपी विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने बताया कि महेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की प्यासी धरती की प्यास को बुझाने के लिए महेन्द्रगढ़ माईनर (Mahendragarh Minor)का जीर्णोद्धार करवाया जाएगा. जिसपर 30 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी.
उन्होंने बताया कि इसके लिए टेंडर हो चुका है और वर्क भी अलॉट हो चुका है. एक साल के भीतर इस काम के पूरा होने की उम्मीद है. जिसके बाद, इलाके के लोगों को सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा. विधायक डॉ. अभय सिंह यादव 10 दिसंबर को दौंगड़ा अहीर में होने वाली जन विश्वास रैली के लिए न्यौता देने के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह जानकारी साझा कर रहे हैं.
बीजेपी विधायक ने कहा कि दक्षिण हरियाणा की धरती की प्यास बुझाने के लिए उन्होंने 143 करोड़ रूपए का नहरी पानी का एक प्रोजेक्ट बनवाया जो आज धरातल पर है. जिसके कारण यहां के लगभग 200 गांवों की अर्थव्यवस्था बदल गई है. आने वाले समय में नहरी पानी का दोहन और कृष्णावती नदियों के पानी के स्तर में और अधिक सुधार होगा.
डॉ. अभय सिंह यादव ने बीजेपी की राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों को जनता ने सराहा है. उन्होंने कहा कि महेन्द्रगढ़ जिले की राजनीति को नई दिशा देने के लिए एक जन विश्वास रैली आयोजित करने जा रहे हैं, जिसमें क्षेत्र के लोगों के सहयोग की आवश्यकता है ताकि दिखाया जा सके कि दक्षिण हरियाणा की जनता एकजुट व संगठित हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!