CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर किए बड़े बदलाव, नोटिस में कही ये बातें

चंडीगढ़ | आगामी वर्ष की CBSE बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. सीबीएसई कक्षा 10वीं और सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर कई बड़े बदलाव किए गए हैं. हाल ही में, सीबीएसई बोर्ड ने नतीजों को लेकर बड़ा ऐलान किया था. इस बार सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा पैटर्न, अकाउंटेंसी उत्तर पुस्तिका आदि में भी कई बदलाव किए हैं. आइए जानते हैं…

CBSE

अकाउंटेंसी विषय में बड़ा बदलाव

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि अब बोर्ड ने अकाउंटेंसी विषय में दी जाने वाली उत्तर पुस्तिकाओं को खत्म करने का फैसला किया है. यह निर्णय हितधारकों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर लिया गया. यह बदलाव बोर्ड परीक्षा 2023- 24 से लागू होगा. नोटिस भी जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

नोटिस में कही ये बात

नोटिस जारी करते हुए बोर्ड ने कहा कि यह सूचित किया जाता है कि बोर्ड परीक्षा 2024 से सीबीएसई ने हितधारकों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर उन उत्तर पुस्तिकाओं को हटाने का फैसला किया है. जिनमें अकाउंटेंसी विषय में टेबल दिए गए थे के संबंध में तालिकाएँ उपलब्ध करायी गयीं. अन्य विषयों की तरह 2024 की परीक्षा से 12वीं कक्षा में अकाउंटेंसी विषय में भी सामान्य लाइन उत्तर पुस्तिकाएं प्रदान की जाएंगी.

रिजल्ट पर बड़ा ऐलान

पिछले हफ्ते सीबीएसई ने नतीजों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. सीबीएसई ने घोषणा की है कि बोर्ड 2024 में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को कोई समग्र डिवीजन, डिस्टिंक्शन या एग्रीगेट नहीं देगा. इतना ही नहीं बोर्ड प्रतिशत भी नहीं बताएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

77 सैंपल पेपर किए जारी

सीबीएसई बोर्ड ने 2024 में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए सैंपल पेपर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने 10वीं कक्षा के लिए कुल 60 सैंपल पेपर और 12वीं कक्षा के लिए 77 सैंपल पेपर जारी किए हैं.

छात्रों को अब से पढ़नी होंगी दो भाषाएं

11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को अब से दो भाषाएं पढ़नी होंगी. जिसमें से कम से कम एक भाषा भारतीय भाषा होनी चाहिए. किसी भी विषय के चयन में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं होगा. छात्रों को विषय चुनने की पूरी आजादी होगी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

इस दिन आएगी डेट शीट

दूसरी तरफ अब छात्र सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 डेटशीट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड किसी भी वक्त बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर सकता है. जिसे सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit