चंडीगढ़ | हरियाणा के ग्रुप डी CET परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों को परीक्षा परिणाम का इंतजार है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से कहा गया था कि इस परीक्षा का परिणाम एक महीने के अंदर जारी कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि 21 और 22 अक्टूबर को ग्रुप डी सीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से ग्रुप डी के 13,536 पदों पर नियुक्ति करने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया है.
NTA ने HSSC से माँगा सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंकों का ब्यौरा
लगभग 8.55 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया. फिलहाल, रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी अपडेट है. आपको बता दें कि NTA ने अपनी तरफ से परिणाम से परिणाम तैयार कर लिया है. अब एजेंसी ने आयोग से अभ्यर्थियों के सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंकों का ब्यौरा मांगा है. इसी बीच आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी का बड़ा बयान सामने आया है.
दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में जारी होगा परिणाम
जी हां, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष ने बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि हरियाणा ग्रुप डी सीईटी परीक्षा का परिणाम इस महीने के आखिर में आ जाएगा. यानी कि दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!