दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित, बस इतने दिनों तक की रहेंगी छुट्टियां

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. पहले शीतकालीन सत्र यानी शीतकालीन छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी तक होनी थी, लेकिन अब उस आदेश को बदल दिया गया है. सरकार की ओर से जारी नए आदेश के मुताबिक, अब दिल्ली में स्कूल 1 जनवरी से 6 जनवरी तक बंद रहेंगे.

School Holiday

शिक्षा निदेशालय ने जारी किया आदेश

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के लिए सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर के मुताबिक इस बार सर्दियों की छुट्टियां 1 जनवरी से शुरू होंगी और 6 जनवरी तक रहेंगी. पिछले साल के मुकाबले इस बार सर्दियों की छुट्टियां कम हैं.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

सरकार की ओर से जारी सर्कुलर में लिखा है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से 15 जनवरी तक होना था. हालांकि, यह सुनिश्चित करने के लिए कि हमारे छात्रों पर खराब वायु गुणवत्ता के कारण प्रतिकूल प्रभाव न पड़े. दिल्ली में शीतकालीन अवकाश का एक हिस्सा 9 नवंबर से 18 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था.

यह भी कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2023- 2024 के लिए शीतकालीन अवकाश का शेष भाग 1 जनवरी से 6 जनवरी 2024 तक निर्धारित है. दिल्ली के सभी स्कूलों के प्रमुखों को विभिन्न माध्यमों से इस जानकारी को सभी तक प्रसारित करने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

नवंबर में हुई थी छुट्टियां

बता दें कि पिछले महीने नवंबर में दिवाली से पहले ही दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के पार पहुंच गया था. देश की राजधानी में वायु गुणवत्ता की ऐसी स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने 9 नवंबर से 18 नवंबर तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की थी. इस दौरान पूरी दिल्ली में स्कूल बंद रखे गए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit