ज्योतिष | ग्रह नक्षत्र के स्थान परिवर्तन का काफ़ी महत्व है. इनके जगह बदलने से कई शुभ अशुभ योग भी बनते है. इन सभी योग में लक्ष्मी नारायण योग (Lakshmi Narayan Yoga) को बहुत ही शुभ माना जाता है. यह योग तब बनता है जब शुक्र और बुध ग्रह आपस में मिलते हैं. आपको बता दें कि 25 दिसंबर को शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में आएंगे. वहीं, 28 दिसंबर को बुध ग्रह भी वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे.
वृश्चिक राशि में इन दोनों ग्रहों की युति से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है. माता लक्ष्मी इस वर्ष के आखिर में कुछ राशियों पर धनवर्षा करने वाली हैं. ऐसे में आइये जानते हैं वें कौनसी राशि के जातक है जिन पर माता लक्ष्मी की कृपा बरसेगी.
मेष राशि
शुक्र- बुध की युति मेष राशि के जातकों के लिए काफ़ी लाभदायक रहने वाली है. इस शुभ युति के प्रभाव से माता लक्ष्मी आपको मालामाल करेगी. इस राशि के जातको की आर्थिक स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत होगी. आपके मान- सम्मान में बढ़ोतरी होगी. इस राशि के लोगों को ऑफिस में सीनियर अधिकारियों का पूर्ण साथ मिलेगा. वर्क फील्ड में तरक्की के रास्ते खुलेगें. जीवन में कोई पॉजिटिव बदलाव आ सकता है. इस शुभ योग के निर्माण से आपकी सारी इच्छाएं की पूर्ति होगी.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों के लिए भी लक्ष्मी नारायण योग काफ़ी शुभ रहने वाला है. इस राशि के जातको के धन से संबंधित मामलों में कोई अच्छी खबर मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में किए गए आपके काम की तारीफ होगी. शुक्र और बुध की युति से आपके जीवन में पराक्रम बढ़ेगा. आप अपने कई जरूरी काम कर पाएंगे. बुध और शुक्र की यह युति कलाकारों और व्यापारियों के लिए अति उत्तम रहने वाली है. पुराने किसी इन्वेस्टमेंट से बड़ा लाभ होने की संभावना है.
तुला राशि
साल के आखिर में बनने वाला यह लक्ष्मी नारायण योग इस राशि के लोगों के लिए खुशियाँ लाया है. आपकी परसनल और पेशेवर दोनों लाइफ ही काफ़ी अच्छी रहेंगी. करियर में आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है. इस राशि के कुछ जातकों को विदेश से अच्छे अवसर मिल सकते है. शुक्र और बुध मित्र होने के कारण से यह युति आपके लिए बहुत शुभ फल देने वाली होगी. आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले से अच्छी होगी.
वृश्चिक राशि
लक्ष्मी नारायण योग से वृश्चिक राशि वालों को भी लाभ होगा. आपको अपने करियर में कई बड़े और बेहतरीन मौके मिलेंगे. कार्यक्षेत्र में आपके साथियों का साथ मिलेगा. इस राशि के जातकों की पद- प्रतिष्ठा बढ़ेगी. इस युति के कारण आपको विदेश से भी बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. विदेश यात्रा पर जाने के योग भी बन सकते हैं. साथ ही, सभी पुराने सारे मतभेद सुलझ जाएंगे. यह युति आपके पारिवारिक जीवन के लिए भी लाभदायक होने वाली है. इस योग से धन- संपत्ति की प्राप्ति होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!