राम रहीम ने अपने समर्थको के लिए भेजी चिट्ठी, किसान आंदोलन का किया जिक्र

सिरसा । डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने सुनारिया जेल में अपनी मां व डेरा प्रबंधक, अनुयायियों के नाम पर एक पत्र लिखा है. बता दें कि रविवार को डेरा में आयोजित सत्संग कार्यक्रम के दौरान यह चिट्ठी पढ़कर सुनाई गई.

Ram Rahim

डेरा प्रमुख की चिट्ठी हुई सोशल मीडिया वायरल 

पत्र में डेरा प्रमुख ने किसान संगठनों व केंद्र सरकार के बीच चल रहे विवाद का भी जिक्र किया. डेरा प्रमुख ने लिखा कि हम सतगुरु राम से प्रार्थना करते हैं. उन्होंने लिखा की हे प्रभु देश के अन्नदाता व देश के राजा में जो विवाद चल रहा है आप उन दोनों को रास्ता दिखाएं. देश अभी भी कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है. ऐसे में देश को एकजुट होकर तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

इससे पहले भी डेरा में आयोजित होने वाले सत्संग कार्यक्रम के दौरान डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह द्वारा लिखी गई चिट्ठीया पढ़कर सुनाई गई है. यह चिट्ठी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है. रविवार को डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गुरु शाह सतनाम सिंह की गुरु गद्दी पर बैठने के 61 वे दिवस को महारहमोकर्म दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में डेरा अनुयायी शामिल हुए. सत्संग पंडाल में भी बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से डेरा प्रमुख का रिकॉर्डिंग सत्संग सुनाया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

चिट्ठी में मां के लिए लिखा अलग संदेश 

डेरा प्रमुख द्वारा भेजी गई चिट्ठी पर जेल प्रशासन की 26 फरवरी की मुहर लगी हुई है. इस चिट्ठी में डेरा प्रमुख ने अपनी मां को समय पर दवाई लेने का परामर्श देते हुए लिखा है कि जल्द ही आकर आपका पूरा इलाज जरूर करवाएंगे. साथ ही डेरा प्रमुख ने लिखा कि सतगुरु राम जो करते हैं, 100% ठीक करते है. डेरा अनुयायियों के घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने का भी परामर्श इसमें दिया गया है. इसके साथ ही देश की सुख शांति के लिए 1 दिन का व्रत रखेंगे और जरूरतमंदों को राशन देने के लिए भी लिखा गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit