हरियाणा सरकार की सराहनीय पहल, सड़क दुघर्टना पीड़ितों को 48 घंटे तक मिलेगा मुफ्त इलाज

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार (Manohar Govt) ने आमजन के हित में एक और नई पहल की है. प्रदेश सरकार सड़क दुघर्टना पीड़ितों को पहले 48 घंटों तक मुफ्त इलाज देने की तैयारी कर रही है. डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है. वहीं, लेन ड्राइविंग के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे जाएंगे.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को गुरुग्राम में लगेगा जॉब फेयर, ITI पास उम्मीदवारों को नौकरी देने पहुंच रही 6 कंपनियां

Doctor Photo

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रैफिक अधिकारियों की बैठक ले रहे डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए पंचकूला में आइआइटी मद्रास के सहयोग से जल्द ही पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर्स (जिस अवधि में उपचार मिलना जरूरी है) में अस्पतालों पहुंचाया जाना बेहद ही जरूरी है. इस समयावधि में खून बहना या कोई गंभीर चोट जैसी स्थिति का समय पर इलाज हो जाए तो इंसान की जिंदगी को बचाने में कामयाबी मिल सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि अस्पतालों को परफार्मेंस के हिसाब से रेटिंग दी जाएगी. जहां घायल व्यक्ति का सर्वाइवल रेट जितना अधिक होगा, उसे उतनी ही अच्छी रेटिंग दी जाएगी, जहां मौत ज्यादा होगी उस अस्पताल को कम रेटिंग दी जाएगी. इस सारी प्रक्रिया को मोबाइल ऐप ‘संजया’ से कनेक्ट किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit