करनाल | कहते हैं कि मन में यदि जुनून हो और मेहनत करने का मन हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है. जिसका एक ताजा उदाहरण करनाल के रहने वाले किसान रामविलास ने पेश किया है, जिन्होंने अपनी खेती से हर महीने लाखों रुपए की कमाई की है. जिसके साथ ही वह देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी चर्चित हो चुके हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रामविलास के बिजनेस की लोकप्रियता अब महाराष्ट्र, गुजरात तक पहुंच चुकी है. वहां के किसान इसे ट्रेनिंग लेने आते हैं.
विदेशों से पहुंच रहे किसान
दरअसल, रामविलास ने अपने घर पर एक मिनी फार्म हाउस बना रखा है, जहां वह विभिन्न प्रकार की सब्जियां, फुल, ड्रैगन फ्रूट, फल उगा रहे हैं. जिनसे ट्रेनिंग लेने के लिए अमेरिका के किसान भी उनके पास पहुंच रहे हैं. अब इतनी बड़ी खेती को लेकर लोगों के जहन में एक बात आती है कि किसान के पास बहुत ज्यादा जमीन होगी लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. उनके पास ज्यादा जमीन नहीं है, बल्कि वह अपने घर के छत पर ही इन चीजों को उगा रहे हैं और सालाना लाखों रुपए कमा रहे हैं.
गर्मी में होती है परेशानी
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए रामविलास ने बताया कि यदि आप छत पर पौधे लगाते हैं तो आपको एक और पंखा काम चलाना पड़ेगा. इससे पर्यावरण को फायदा होने के साथ ही आपके बिजली की भी बचत होगी, क्योंकि पेड़ पौधों से छात्र ठंडी रहेगी. इसके साथ ही, आपको खाने के लिए ताजी सब्जियां भी मिल जाएगी. हालांकि, गर्मी के मौसम में थोड़ी बहुत परेशानी उठानी पड़ती है लेकिन बाकी के सीजन में आप विभिन्न प्रकार की चीज उगा सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!