SPCA Sirsa Jobs: सिरसा में निकली वेटरनरी सर्जन और एनिमल अटेंडेंट के पदों पर भर्ती, इस दिन होगा इंटरव्यू

जॉब डेस्क, SPCA Sirsa Jobs | पशुओं पर क्रूरता रोकथाम हेतु समिति (Society for the Prevention of Cruelty to Animals) सिरसा की तरफ से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. यदि आप भी इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं. आवेदक दिए गए शेड्यूल के अनुसार इंटरव्यू के स्थान पर पहुंच सकते हैं.

Job

पदों से संबंधित सारी जानकारी आगे दी गई है इसलिए आवेदकों से अनुरोध है कि वह खबर को अंत तक पढ़े. आगे इंटरव्यू देने की तिथि, इंटरव्यू का स्थान,आवेदन शुल्क इत्यादि सारी जानकारी दी गई है. आवेदकों से निवेदन किया जाता है कि पहले वह योग्यता मापदंडों को मामले तथा इसके बाद ही आवेदन के लिए जाएं.

यह भी पढ़े -  23 साल बाद होने जा रहा एचसीएस भर्ती घोटाले का निपटारा, 21 जनवरी को आखिरी बहस के लिए होगी सुनवाई
SPCA Sirsa Vacancy 2023
Organization  Society for the Prevention of Cruelty to Animals Sirsa
Post Name Veterinary Surgeon and Animal Attendant
Vacancies 02
Salary/ Pay Scale Rs. 15,050- 53,100/-
Job Location Sirsa
 Date Of Interview  14 December 2023
Mode of Apply Direct Interview
Category Haryana Jobs
Official Website Pashudhanharyana.gov.in
Official Notification Click Here
Application Form Click Here
Join Jobs Group Click Here

हरियाणा में निकली भर्तियो की जानकारी हेतु यहाँ से चेक करे- Haryana Jobs

Important Dates

अधिसूचना जारी होने की शुरू तिथि: 11 दिसंबर 2023

इंटरव्यू की  तिथि: 14 दिसंबर 2023 

इंटरव्यू का स्थान: कार्यालय सीटीएम लघु सचिवालय, सिरसा

इंटरव्यू का समय: सांय 3:00 बजे

यह भी पढ़े -  अब एक साल में कर पाएंगे बीएड डिग्री, 2025 से नए बदलाव की अधिसूचना होगी जारी
Education Qualification

Veterinary Surgeon

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.V.Sc. धारक होना चाहिए. तथा आवेदकों को हिंदी भाषा का पूरा ज्ञान होना चाहिए. आवेदक का भारतीय वैटर्नरी काउंसिल अधिनियम 1984 के अधीन हरियाणा वैटर्नरी काउंसिल अथवा भारत में कोई वैटर्नरी काउंसिल के अधीन वैटर्नरी सर्जन के तौर पर पंजीकरण होना चाहिए.

Animal Attendant

इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए. तथा आवेदकों के पास दसवीं तक हिंदी या संस्कृत विषय रहा हो.

Application Fee

किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को इन पदों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.

Age Limit

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 42 वर्ष

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कांग्रेसी विधायक की बढ़ी BJP से नजदीकियां, CM सैनी से की मुलाक़ात; विज- खट्टर के छुए पैर
Vacancy Details

वेटरनरी सर्जन: 01

एनिमल अटेंडेंट : 01

How to Apply
  1.  इन पदों के लिए सीधा आवेदकों से इंटरव्यू लिया जाएगा इसलिए उन्हें आवेदन भेजने की कोई भी आवश्यकता नहीं है.
  2.  इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित किए गए समय और स्थान पर जाकर इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं.
  3.  उम्मीदवारों को ध्यान रहे कि इंटरव्यू के लिए आते समय में अपने साथ अपने सारे मूल दस्तावेज व उनकी प्रतिलिपि तथा पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आएं.
Selection Process

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जाएगा.

1. इंटरव्यू

2.  डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

3.  मेडिकल परीक्षा

नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निदेवन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit