हरियाणा के महंत बाबा बालकनाथ की राजस्थान का सीएम बनने की चर्चा जोरों पर, मस्तनाथ मठ में सजावट और बन रहें हैं लड्डू

रोहतक | हरियाणा के रोहतक स्थित मस्तनाथ मठ में सजावट कार्य जोरों पर है और इसकी बड़ी वजह मठ के महंत बाबा बालकनाथ के राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने की चर्चा है. उन्होंने हाल ही में राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में तिजारा सीट से जीत हासिल की है. इससे पहले वो अलवर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद थे लेकिन उन्होंने लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है.Mahant Balaknath

सीएम बनने की चर्चा जोरों पर

तिजारा से विधायक बनने के बाद बाबा बालकनाथ अगले एक- दो दिन में रोहतक स्थित मस्तनाथ मठ पहुंच रहे हैं. ऐसे में उनके स्वागत के लिए मठ की सजावट चल रही है. यहां लड्डू भी बनाए जा रहे हैं. उनके समर्थकों को उम्मीद है कि अगले एक- दो दिन में उन्हें राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने की घोषणा हो सकती है. ऐसे में समर्थकों ने एडवांस में ही खुशियां मनाने की तैयारियां शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

बता दें कि पिछले दिनों मस्तनाथ मठ में आयोजित एक कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे जहां साधु- संतों ने उनके सामने बाबा बालकनाथ का नाम राजस्थान का भावी सीएम के रूप में घोषित करने की मांग की थी. हालांकि, शाह ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी.

मस्तनाथ मठ का राजनीति से नाता

1967 में हुए विधानसभा चुनाव में किलोई विधानसभा से बाबा मस्तनाथ मठ के महंत श्योनाथ व पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा के पिता रणबीर हुड्डा के बीच हुए कड़े मुकाबले में महंत श्योनाथ ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी जीत हासिल की थी. बाबा बालकनाथ के गुरु महंत चांदनाथ ने 2004 के उपचुनाव में भाजपा की टिकट पर राजस्थान की बहरोड़ विधानसभा सीट से पार्टी के बागी जसवंत सिंह यादव को 13 हजार वोटों से हराकर जीत हासिल की थी. 2017 में महंत चांदनाथ ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. उसके बाद, उनके शिष्य एवं मठ की गद्दी पर बाबा बालकनाथ आसीन हो गए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit