फरीदाबाद | हरियाणा की औद्योगिक नगरी के रूप में विख्यात फरीदाबाद में निर्बाध रूप से ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक और प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए फरीदाबाद के सेक्टर- 37 के सामने आगरा नहर पर बने पुल से लेकर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Green Expressway) तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा. फरीदाबाद मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (FMDA) ने इस संबंध में यूपी सिंचाई विभाग को पत्र लिखकर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने को कहा है.
सबकुछ प्लान के हिसाब से रहा तो जनवरी 2024 में यूपी सिंचाई विभाग इस सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देगा. इस सड़क निर्माण पर 278 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी. यह सड़क दिल्ली के कालिंदी कुंज से लेकर फरीदाबाद जिले के गांव डीग तक आगरा नहर किनारे पर पक्की बनी हुई है.
नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) दिल्ली से लेकर फरीदाबाद के सेक्टर- 37 तक इस सड़क को डीएनडी- केएमपी एक्सप्रेसवे में तब्दील कर रहा है. शहर की सीमा में यह एक्सप्रेसवे सेक्टर- 37 पुल के ऊपर से आगरा नहर को पार कर बाईपास रोड की ओर टर्न लेता है. दिल्ली से फरीदाबाद के सेक्टर- 37 तक नहर किनारे सिक्स लेन का एक्सप्रेसवे होगा.
ग्रेटर फरीदाबाद को सबसे ज्यादा फायदा
इस सड़क किनारे पर फुटपाथ, साइकिल ट्रैक और बीच में डिवाइडर का निर्माण किया जाएगा. इस सड़क के फोरलेन निर्माण से सबसे ज्यादा फायदा ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों को पहुंचेगा. फोरलेन निर्माण से ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी और लोगों को बिना जाम में फंसे एक नए रूट पर सफर करने का मौका मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!