343 दिनों के लंबे इंतजार के बाद, आज से स्कूलों में एक साथ लगेंगी सभी कक्षाएं

रेवाड़ी । सोमवार को 343 दिनों के बाद स्कूलों में सभी कक्षाएं एक साथ लगेंगी. सोमवार को पहली व दूसरी कक्षा के बच्चे भी स्कूल पहुंचेंगे. पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों के पहुंचने से प्राइमरी विंग के स्कूलों में भी पूरी तरह से रौनक लौट आएगी. सरकार की तरफ से एक चरणबद्ध तरीके से पहले तीसरी से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोला गया. कोरोना की वजह से पिछले लंबे समय से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इस बीच बच्चों को ऑनलाइन भी पढ़ाया गया. अब सभी कक्षाओं के बच्चे गुरुजी के सामने बैठ कर पढ़ाई कर सकेंगे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

school student

निजी स्कूल संचालकों ने की थी शिक्षा मंत्री से मुलाकात 

बता दें कि बच्चों को स्कूल में अभिभावकों की लिखित सहमति लेकर आना जरूरी है. जो बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए ऑनलाइन सुविधा भी जारी रखी जाएगी. विद्यार्थियों को स्कूलों में आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा, अगर विद्यार्थी चाहे तो घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से भी पढ़ाई कर सकते हैं. सरकार द्वारा पहले  छठी से बारहवीं तक के स्कूलों को एक योजनाबद्ध तरीके से खोला गया. निजी स्कूल संचालकों ने शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर से मुलाकात करके प्राइमरी स्कूलों को खोलने की मांग की थी. जिसके बाद सरकार द्वारा 22 फरवरी से तीसरी से पांचवी तक के स्कूलों को खोला गया.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

covid-19 के नियमों के तहत स्कूलों में लगेंगी कक्षाएं 

1 मार्च से पहले व दूसरी कक्षाओं के बच्चों को भी स्कूल जाने की अनुमति दी गई. तीसरी से पांचवी कक्षा के 80 फ़ीसदी बच्चे स्कूलों में पढ़ाई के लिए पहुंच रहे हैं. सभी कक्षाओं के बच्चों के स्कूलों में पहुंचने से निजी स्कूल संचालकों को लाभ मिलेगा. कोरोना के चलते काफी संख्या में बच्चों ने निजी स्कूलों को छोड़कर सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाया. स्कूलों में कोविड-19 के नियमों की प्रशासन द्वारा बार-बार जांच जारी रहेगी. सभी विद्यार्थियों को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit