हरियाणा में अब बदलेगा मौसम का मिजाज, 13 दिसंबर तक मौसम खुश्क; फिर कोहरा दिखाएगा रंग

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. शुक्रवार को तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल मौसम में ऐसे ही उतार- चढ़ाव देखने को मिलते रहेंगे. अब हर रोज सुबह के वक्त हल्का कोहरा रहने की भी संभावना है. इस बात की प्रबल संभावना है कि आने वाले एक सप्ताह में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा.

Sardi Cold Weather 3

अस्पतालों में वायरल के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. बच्चे और बुजुर्ग इसकी चपेट में सबसे ज्यादा आते हैं. ओपीडी बढ़ने से डॉक्टरों पर भी बोझ काफी बढ़ गया है. प्रतिदिन 200 से 250 मरीज सामने आ रहे हैं. फिलहाल, आगे भी स्थिति ऐसी ही रहने वाली है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति को लेकर सुनवाई; मिली अगली तारीख

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

हरियाणा में 13 दिसंबर तक मौसम (Haryana Weather) आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है परंतु पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 10 व 11 दिसंबर को राज्य में मौसम परिवर्तनशील तथा बीच बीच में हल्की बादलवाई होगी. इस दौरान मौसम परिवर्तनशील रहने से दिन के तापमान में गिरावट तथा रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद, एक और पश्चिमिविक्षोभ के कारण 13 दिसंबर रात्रि से फिर से आंशिक बादलवाई व मौसम खुश्क रहेगा.

यह भी पढ़े -  HKRN के तहत निकली विभिन्न भर्तियों के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख, जानें यहां

दिसंबर- जनवरी में कोहरा की संभावना

मौसम विभाग ने दिसंबर- जनवरी में दो महीने तक कोहरा छाए रहने की भविष्यवाणी की है. वहीं, इस बार काफी बारिश हुई है, इसलिए कोहरे का असर लंबे समय तक रह सकता है. साथ ही, अगले दो से तीन दिनों में धुंध का असर और बढ़ सकता है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार जमीन में नमी है, इस वजह से कोहरा लंबे समय तक रहने की संभावना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महसूस हो रही शिमला से भी ज्यादा ठंडक, इन 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी; पढ़ें ताज़ा अपडेट

मौजूदा मौसम फसलों के लिए फायदेमंद

घना कोहरा और कड़ाके की ठंड आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. वहीं, रात में घना कोहरा और गिरता तापमान गेहूं, जौ और सरसों की फसल के लिए वरदान साबित होने वाला है. ठंड और कोहरा बेल वाली सब्जियों को छोड़कर सभी फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगा. कोहरे और ठंड से गेहूं की फसल को कोई नुकसान नहीं होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit