राजस्थान में सीएम पद के दावे पर बाबा बालकनाथ ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

चंडीगढ़ | राजस्थान में सीएम पद के दावेदारों में कई नेताओं के नामों की चर्चा चल रही है. जिसमें एक नाम बाबा बालकनाथ का भी लिया जा रहा है. 3 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित तो हो गए, मगर मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. ऐसे में बाबा बालकनाथ का भी नाम सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है. बालकनाथ ने अब इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है. आईए जानतें हैं क्या कहा है…

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

Mahant Balaknath

बाबा बालकनाथ ने कही ये बात

अब बाबा बालकनाथ ने तमाम अटकलों पर खुद विराम लगा दिया है. इस बीच बाबा बालकनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने कहा है कि सीएम पद के नाम पर आखिरी फैसला बीजेपी आलाकमान करेगा. साथ ही, पीएम मोदी और पार्टी का आभार जताया है. वहीं, सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को भी पूरी तरह से खारिज कर दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

सांसद से विधायक तक का सफर

हाल ही में, संपन्न हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में बाबा बालकनाथ ने तिजारा विधानसभा सीट से जीत हासिल की है. बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद उनका नाम सीएम पद की रेस में भी लिया जा रहा है. हालांकि, अभी तक पार्टी ने किसी भी नाम पर अपनी सहमति नहीं दी है. बाबा बालकनाथ साल 2019 में अलवर लोकसभा से सांसद बने थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit