स्पोर्ट्स डेस्क | यदि आप भी आईपीएल के दीवाने हैं तो आपको पता होगा कि अब साल 2024 के मिनी ऑक्शन में ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है. 2024 IPL के लिए नीलामी दुबई में 19 दिसंबर को होने वाली है. अबकी बार आईपीएल के मिनी एक्शन के लिए 1,166 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिसमें से 800 से ज्यादा खिलाड़ी भारतीय है. ऑक्शन में अब कुल 77 स्लॉट ही खाली है जिसमें से 30 विदेशी प्लेयर है. आईपीएल 2024 के मिनी एक्शन में कुछ खिलाड़ी ऐसे होने वाले हैं, जिन पर सभी की निगाहें होने वाली है. आज हम आपको उन्हीं के बारे में जानकारी देने वाले है.
इन खिलाड़ियों पर होगी सभी के निगाहें
साल 2024 के मिनी एक्शन में हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जोश हेजलवुड, क्रिस वोक्स, रचिन जैसे बड़े- बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है. इस लिस्ट में कुछ प्लेयर ऐसे भी शामिल है जिन पर अबकी बार करोड़ों में बोली लग सकती है. न्यूजीलैंड के 24 वर्षीय खिलाड़ी रचिन रविंद्र की बात की जाए तो उन्होंने विश्व कप 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन किया है, इसी वजह से उम्मीद की जा रही की है कि आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में हर टीम इन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी. बल्लेबाजी के साथ- साथ यह अपनी स्पीन से भी काफी कारगर साबित हो रहें है.
इस खिलाड़ी की लग सकती है करोड़ों में बोली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) साल 2014 में पहली बार आईपीएल में नीलामी के लिए शामिल हुए थे, अब साल 2024 में आईपीएल के दौरान उनकी बोली करोड़ों में लगना तय माना जा रहा है. एक बार फिर से सभी टीमों की निगाहें इस खिलाड़ी पर होने वाली है, इनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन से पहले ही कुछ टीमों ने अपने बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!