हिसार में इन सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे दुष्यंत चौटाला, सफर करना होगा आसान

हिसार | हरियाणा की BJP- JJP गठबंधन सरकार राज्य में सड़कों का नेटवर्क मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में सोमवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हिसार जिले को 121 करोड़ रूपए की सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे. इन सड़कों के निर्माण से लोगों का आवागमन बेहद आसान हो जाएगा.

Dushyant Choutala 1

इन सड़कों का शिलान्यास करेंगे चौटाला

JJP प्रवक्ता ने बताया कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जिन सड़कों का शिलान्यास करेंगे उनमें प्रमुख रूप से हिसार- तोशाम सड़क है जिसपर साढ़े 36 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी. इसके अलावा, साढ़े 19 करोड़ रूपए की लागत से जींद- बरवाला रोड से राखीगढ़ी म्यूजियम तक की सड़क का शिलान्यास किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

उन्होंने बताया कि 22 करोड़ रुपए की लागत से हांसी- सिसाय- लोहारी राघो- हैबतपुर तथा खेड़ी जालब सड़क मार्ग, सात करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से मिर्जापुर से हांसी- बरवाला रोड तक बनने वाली सड़क तथा 14 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से बनने वाला हिसार- मंगाली- स्याहड़वा रोड शामिल है.

इन सड़कों का उद्घाटन

इसी प्रकार उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा जिन सड़कों का उद्घाटन किया जाएगा उनमें 4 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से बनी पाबड़ा से किनाला सड़क, 3.60 करोड़ की लागत से बनी उकलाना- भूना रोड से मदनपुरा- गाज्जू वाला रोड तक बनी सड़क और तीन करोड़ 60 लाख रूपए से बनी साहू से खैरी तक की सड़क शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit